ट्रंप अमेरिका से भारतीय कर्मचारी को भी बाहर कर सकते है लेकिन चिंता की बात नहीं रूस इजरायल ताइवान और भी देशों में भारतीय वर्करों की भारी डिमांड है
खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे
ट्रंप अमेरिका में भारतीय बेस्ट वर्करों की कमी से अमेरिका का सत्यानाश करने वाले हैं
सुधांशू शुक्ला पीएम मोदीजी फिर योगीजी से मिले,आप कभी गौर करें कि जब भी ऐसा नायक पीएम या सीएम से मिलते है वह अभूतपूर्व गौरव, आत्मीयता के दृश्य लगते है
भारत में टेलेंट को आगे बढ़ाने वाले जननायक पहले क्यों नहीं हुए
सत्य है कि यूं नहीं कोई मोदी,योगी बन सकता
अमेरिका का राष्ट्रपति किसी देश में फोन कर बात करे उस देश के सौभाग्य का विषय होता था
डोनल्ड ट्रंप मोदीजी को चार बार फोन करे और हमारे पीएम उसे रिसीव न करे यह यह एक साधारण बात नहीं है
यह भारत के बढ़ते प्रभाव को बताता है
इसे भारत नहीं जर्मन मीडिया बता रहा हैं
ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगा दिया इससे भारत को ज्यादा नुक्सान न होने वाला लेकिन इससे भारत में कुछ लोग बहुत उछल कूद कर खुश हो रहे हैं
धैर्य रखे इनको पहचाने और जब भी वोटिंग का मौका मिले इन दोगलों को इनकी औकात जरूर याद कराए
यही हम सबकी जिम्मेदारी है
यूरोपियन यूनियन को अब समझ आ गया है कि ट्रंप ने उन्हें ब्लैकमेल कर टैरिफ डील में फंसा लिया है
यह उन्हें भारत मोदीजी के ट्रंप के साथ डील में न फसने पर समझ आया
दुनिया को समझ आ गया लेकिन हमारे देश के पप्पू को समझ नहीं आ रहा है
और आने वाला भी नहीं है
आपदा से अवसर निकालना
वह मोदीजी से अच्छा कोई नहीं कर सकता
ट्रंप टैरिफ से भारत ही नहीं दुनिया के लिए मोदीजी एक बेहतर विकल्प जल्द देने वाले है जैसे कोरोना के समय भारत के लिए किया था
अमेरिका की दादागिरी खत्म होने वाली है दुनिया शांति के साथ इसके लिए तैयार है
अमेरिका हमेशा जोर जबरदस्ती धमकी भय से दुनिया के किसी भी देश को दबाने का कार्य करता है जबरन हमला कर उनकी स्वतंत्रता पर चोट करता है
पहली बार मोदीजी ने इसका विरोध किया है अब दुनिया के सभी देशों को भारत का साथ देना चाहिए ताकि अमेरिका की दादागिरी खत्म हो सके
बिहार की भाषा सम्माननीय है लोग किसी से भी आदर से संबोधन करते है उसी बिहार में राहुल गांधी देश ही नहीं दुनिया के सबसे लोकप्रिय मोदीजी को तू तड़ाक गंदी गाली से संबोधित कर रहे हैं
बिहार असभ्य लोगों को बर्दाश्त नहीं करते चुनाव में लालटेन कांग्रेस को रसातल भेजे
भारत का बेशर्म बेकार असभ्य विपक्ष किसी को दुनिया में देखने नहीं मिलेगा
भारत दुनिया के शक्तिशाली देश के सामने लड़ रहा हैं उस समय भारत के दोगला विपक्ष देश के पीएम की टांग खींचने में लगा है
जनता इन्हें देखे याद रखे
चुनाव में इन्हें रसातल में भेजने की आहुति दे