Anil Kumar Sharma (@anil_sharma9026) 's Twitter Profile
Anil Kumar Sharma

@anil_sharma9026

BJP

ID: 1486162396175822851

calendar_today26-01-2022 02:22:35

1,1K Tweet

77 Takipçi

11 Takip Edilen

Arvind Vishwakarma (@arvindsirlko) 's Twitter Profile Photo

विपक्ष मुक्त सदन चाहते हैं मोदी, वह आलोचना सुन ही नहीं सकते, सदन चलाना ही नहीं चाहते, लोकसभा अध्यक्ष व राज्यसभा के पीठासीन दोनों अपने पद की गरिमा गिरा चुके हैं अबतक 141 सांसद निलंबित किए गए हैं, यह कृत्य निन्दनीय है। #LokSabha #RajyaSabha #LoksabhaElection2024

Arvind Vishwakarma (@arvindsirlko) 's Twitter Profile Photo

बिल्कुल बनाना चाहिए गांव-गांव घर-घर यह संदेश पहुंचाना चाहिए कि #राज्यसभा का पीठासीन सभापति पक्षपाती है, मैं तो यह भी कहूंगा कि #लोकसभा के सभी #संसद सदस्यों को जिनको निलंबित किया गया है या जिनकी पार्टी के लोगों को निलंबित किया गया है तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। #LokSabha

Arvind Vishwakarma (@arvindsirlko) 's Twitter Profile Photo

एक वक्त मंत्रियों का कद होता था किसी भी पद की गरिमा पद पर आसीन व्यक्ति की वजह से बनी रहती थी आज एक दौर है कि पदासीन व्यक्ति पद पर आसीन होने के कारण पद की गरिमा को बचाने के लिए कहता है। जबकि वह स्वयं उस पद के योग्य नहीं चापलूसी वाला व्यक्ति ही होता है।

Arvind Vishwakarma (@arvindsirlko) 's Twitter Profile Photo

देश की राजनीतिक पार्टियों को आर्थिक संसाधन जुटाने का काम सिर्फ क्राउड फंडिंग से करनी चाहिए। ऐसा संविधान में परिवर्तन करके सदन को नियम बनाना चाहिए वैसे वर्तमान सरकार से ऐसी कोई भी अपेक्षा नहीं की जा सकती, फिलहाल नैतिकता के नाते आवश्यकता को रेखांकित करना जरूरी है। #संसद

Arvind Vishwakarma (@arvindsirlko) 's Twitter Profile Photo

अधिकारियों की हाथ की सफाई से बहुत लोग मरे होने के रिकार्ड के साथ अपना सब कुछ गंवाकर अपनों के बीच में जीवित अवस्था में घूम रहे हैं हाथ पैर चल रहा है बातचीत कर रहे हैं किंतु कागज में वह मर चुके हैं। ऐसे अधिकारियों की पहचानकर बर्खास्तगी की कार्यवाही करनी चाहिए जो जीवित को मार दे।

Arvind Vishwakarma (@arvindsirlko) 's Twitter Profile Photo

नकारात्मक या सकारात्मक पक्ष अपना स्वरूप बदलता है ना कि सदा के लिए समाप्त होता है।

नकारात्मक या सकारात्मक पक्ष अपना स्वरूप बदलता है ना कि सदा के लिए समाप्त होता है।
Arvind Vishwakarma (@arvindsirlko) 's Twitter Profile Photo

इससे ज्यादा पद की गरिमा का हनन और क्या होगा कि (आपके शब्दानुसार) उपराष्ट्रपति पद पर विराजमान व्यक्ति को प्रधानमंत्री फोन करके कुछ आपबीती बतलाते हैं और उसको सुनकर उपराष्ट्रपति महोदय निर्णय लेते हैं यानी सदन के पीठासीन का निर्णय स्वविवेक से नहीं वरन फोन से प्रभावित होता है।

Arvind Vishwakarma (@arvindsirlko) 's Twitter Profile Photo

जम्मू कश्मीर में सेना के वाहन पर #Terroristattack हुआ, ईश्वर से कामना की घायल जल्द स्वस्थ हो और जो शहीद हुए उनके परिवार के लिए हार्दिक संवेदना। खुफिया व्यवस्था पहले भी फेल थी अब भी, जांच वाले यह नहीं जांच कर पाए कि पुलवामा में आरडीएक्स कहां से आया था तो अभी उम्मीद क्या करें ?

Arvind Vishwakarma (@arvindsirlko) 's Twitter Profile Photo

कथित जाटों के नेता को साक्षी मलिक के विषय में सांप सूंघ गया #SakshiMalik चापलूसी करने से सम्मान नहीं मिलता हां पद बड़ा वाला मिल सकता है लेकिन राह न चल सकने वाला भी गाली देता है खुलकर नहीं तो मन ही मन सही #Dhankar की जय हो।

Arvind Vishwakarma (@arvindsirlko) 's Twitter Profile Photo

the political parties that followed him deviated from their basic principles. In such a situation, I am ready to stand with the common people at every moment for public service and public welfare under the Indian constitutional values. You too are welcome #National_Need_Party 2/2

Arvind Vishwakarma (@arvindsirlko) 's Twitter Profile Photo

लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ निष्प्राण हो चुका है। यदि गैरत होती तो देश की मेन स्ट्रीम मीडिया चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाती।

Arvind Vishwakarma (@arvindsirlko) 's Twitter Profile Photo

यह डबल इंजन सरकार का मॉडल है, देश में मुस्लिम आक्रांताओं और लुटेरों का जो शासन था यह उससे भिन्न नहीं। उस शासन काल में भी अपने लोगों का लाख गुनाह पर भी माफी मिल जाती थी और विरोधी को सजाए मौत, वही चल रहा है Yogi Adityanath जी में नैतिक साहस नहीं कि आपके बताए सच पर अमल कर लें।

Arvind Vishwakarma (@arvindsirlko) 's Twitter Profile Photo

उपमुख्यमंत्री जी को क्या यह नहीं पता कि क्या हो रहा है क्या उन्हें नहीं पता कि आउटसोर्सिंग से कर्मचारी काम कर रहे हैं ? अस्पताल में स्थाई की जगह अस्थाई कर्मचारी क्यों ? क्या विभाग इनका नहीं है ? एक मंत्री के तौर पर यह इनका दायित्व बनता है कि यह देखें समस्या कहां है ?

Arvind Vishwakarma (@arvindsirlko) 's Twitter Profile Photo

Mamta Tripathi यह यूपी नहीं है Yogi Adityanath जी, बस इसी एक लाइन में सबकुछ छिपा है। सच जानो।

Anil Kumar Vishwakarma (@anilknnp) 's Twitter Profile Photo

Arvind Vishwakarma Mamta Tripathi Yogi Adityanath पढ़ो जानो और पहचानो की सच क्या है हर सच्चाई इस लिखावट के एक-एक शब्द में शामिल है👈🙏🌹

Arvind Vishwakarma (@arvindsirlko) 's Twitter Profile Photo

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ऐसी कि केंद्रीय मंत्री के अपहरण की ही कोशिश की गई ... अमित शाह जी के अनुसार रात के 12:00 बजे लड़कियां गहने पहनकर कहीं भी घूम सकती हैं। योगी के बुलडोजर वाले शासन की जय हो, ऐसे रामराज को नमन, जय हो वाचाल बहादुरों।

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ऐसी कि केंद्रीय मंत्री के अपहरण की ही कोशिश की गई ...

अमित शाह जी के अनुसार रात के 12:00 बजे लड़कियां गहने पहनकर कहीं भी घूम सकती हैं।

योगी के बुलडोजर वाले शासन की जय हो, ऐसे रामराज को नमन, जय हो वाचाल बहादुरों।
Government of UP (@upgovt) 's Twitter Profile Photo

श्री अयोध्या जी में श्रीराम मंदिर में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही यहां प्रदेश सरकार अब सरयू में वॉटर मेट्रो चलाएगी। पर्यटन को बढ़ावा देने व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस वॉटर मेट्रो का संचालन अयोध्या धाम के संत तुलसीदास घाट से गुप्तार घाट तक किया जाएगा। पढ़ें श्री

श्री अयोध्या जी में श्रीराम मंदिर में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही यहां प्रदेश सरकार अब सरयू में वॉटर मेट्रो चलाएगी। पर्यटन को बढ़ावा देने व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस वॉटर मेट्रो का संचालन अयोध्या धाम के संत तुलसीदास घाट से गुप्तार घाट तक किया जाएगा।

पढ़ें श्री
Government of UP (@upgovt) 's Twitter Profile Photo

#UPCM श्री Yogi Adityanath जी के दिशा-निर्देश में उत्तर प्रदेश विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की दिशा में लगातार बढ़ रहा है। जल्द ही प्रदेश में न सिर्फ सस्ती बिजली मिलेगी बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। ओबरा-सी परियोजना में 660-660 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित की गई

#UPCM श्री <a href="/myogiadityanath/">Yogi Adityanath</a> जी के दिशा-निर्देश में उत्तर प्रदेश विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की दिशा में लगातार बढ़ रहा है। जल्द ही प्रदेश में न सिर्फ सस्ती बिजली मिलेगी बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

ओबरा-सी परियोजना में 660-660 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित की गई