
Anand Chouhan
@anand_aazad
भीम आर्मी प्रदेश सहसंयोजक (राजस्थान) आनंदपाल आज़ाद लोकसभा क्षेत्र - जोधपुर , आज़ाद समाज पार्टी
ID: 1451014370104791043
21-10-2021 02:36:46
2,2K Tweet
5,5K Followers
441 Following


ये चिताएँ नहीं जल रही हैं… ये जातिवाद जल रहा है… वर्गवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद जल रहा है… धर्म के नाम पर अकर्मण्यता का चुनाव जल रहा है… विपक्ष का निकम्मापन जल रहा है… सरकार की निर्लज्जता जल रही है… हमारा स्वाभिमान जल रहा है… दिल्ली से आयी वो पर्ची जल रही है Chandra Shekhar Aazad


झालावाड़ पिपलोदी में हुए स्कूल मामले को लेकर 28 जुलाई 2025 सोमवार को प्रदेशव्यापी आंदोलन में जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। प्रत्येक कार्यकर्ता पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी निर्वाहन करते हुए अधिक अधिक संख्या में जिला मुख्यालय पहुचें। Chandra Shekhar Aazad Vinay Ratan Singh


Ganganagar Police राजियासर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुरा के रामचन्द्र को अलवर के पुष्पेन्द्र जैन व हरियाणा के तेजपाल गुप्ता के गुर्गों ने धोखे से बुलाकर, ब्लैकमैल कर बंधक बनाकर रिहाई के बदले लाखों, करोडो़ की फिरौती मागं रहे, रिपोर्ट दर्ज कर बंधक को शीघ्र रिहा करवाये। IGP BIKANER CMO Rajasthan


Pali Police मारवाड़ जंक्शन थानाक्षेत्र के दुदौड़ में सामन्तवादी गुंडों द्वारा सार्वजनिक मन्दिर में दलितों के प्रवेश पर रोक,बाद में घरों में घुसकर हमले रिपोर्ट तत्काल दर्ज कर कठोर कार्यवाही करें। कृपया Jodhpur Range Police CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma Ashok Gehlot National Commission for Scheduled Castes तत्काल संज्ञान लें

आज़ाद जैसा नेतत्व हनुमान जैसा जिद्द रोत जैसा धैर्य हो तो जीत भी हार को सलाम करती है ✊🏻 Chandra Shekhar Aazad HANUMAN BENIWAL Rajkummar Rao




मुख्यमंत्री Yogi Adityanath जी के गृह जनपद गोरखपुर में स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से एक छात्र के घायल होने की घटना बेहद पीड़ादायक है और सोचने का गंभीर विषय भी। साथ ही, यह पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है — यह कैसा “डबल इंजन” विकास है? बालापार स्थित सरकारी कंपोजिट स्कूल में


उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पूर्व मंत्री, वैचारिक व मिशनरी साथी Swami Prasad Maurya जी पर हमला निंदनीय और शर्मनाक है। लोकतंत्र में विचारों से असहमति का समाधान बहस और संवाद है, हिंसा नहीं। इस तरह का कृत्य न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा पर हमला है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और राजनीतिक


यह विडियो नागौर जिले के खींवसर विधानसभा क्षेत्र के करणु गांव का जहां दलित परिवारों पर असमाजिक तत्वों द्वारा अभी लाठीचार्ज व मारपीट की गई CMO Rajasthan व इस विडियो को तुरंत संज्ञान में लेते हुए जो दोषी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें Chandra Shekhar Aazad Jodhpur Range Police


नगीना सांसद Chandra Shekhar Aazad चन्द्रशेखर आजाद सहारनपुर से एक बड़े हुजूम के साथ मेरठ के लिए निकल चुके हैं मेरठ में वो जेल में बंद गुर्जर युवाओं व सलावा पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।।

साथियो विश्वास रखो जिसने एक कतार भर भी साथ दिया हैं उनको समन्दर लोटाएगें आनन्द पाल आजाद✊🏻🤝👆🏻 Chandra Shekhar Aazad HANUMAN BENIWAL Anil Kumar Dhenwal Vinay Ratan Singh


आसान नही है कांशीराम बनना..! कांशीराम बनने का मतलब हैं - नींव की ईट बनना कांशीराम का मतलब हैं- पुरी जिंदगी का समर्पण मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि तिथि पर उन्हें सत सत नमन...!! #KanshiRam #कांशीराम Chandra Shekhar Aazad Vinay Ratan Singh Anil Kumar Dhenwal

