2002 में नरेंद्र मोदी जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त लिंगदोह का सार्वजनिक मंच से मखौल उड़ाया। 2014 में फिर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए।
फिर भी उस समय आयोग ने गरिमा बनाए रखी-चुपचाप, संविधान के अनुसार अपना काम किया।
लेकिन आज?
सवाल पूछो तो धमकी मिलती है,
जवाब की जगह
लोकतंत्र तो वह होता है, जहां वोटर सरकार को चुनता है,
लेकिन जब सरकार वोटर को चुनना शुरू कर दे — तो वह लोकतंत्र नहीं है, कुछ और है!
❇️ Video: youtu.be/K_u_NhBkXe0?si…
#VoterList #Democracy #SIR
समाजवादी पार्टी के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय पर आज जिला मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी नेताओं ने 'गुर्जर चौपाल' का आयोजन किया। जिसे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने भी संबोधित किया । गुर्जर समाज में राजनीतिक जागरूकता बढ़ रही है और इस बार समाज की
उप्र में 2022 के विधानसभा चुनावों में नाम काटने को लेकर हमने जो 18000 शपथपत्र दिये थे, भाजपा सरकार उनमें से एक का भी जवाब सही तरीक़े से देना नहीं चाहती है। ज़िलाधिकारी को आगे करके चुनाव आयोग बच नहीं सकता। इस मामले की गहन जाँच-पड़ताल हो। डीएम साहब दिखाएं कि नाम काटते समय जो ‘मृतक
जिन्होंने देश को ग़ुलाम बनानेवालों का साथ निभाया
अब उन मुख़बिरों ने वतनपरस्तों पर इल्ज़ाम लगाया!
भाजपा ने भारत के अंतरराष्ट्रीय ख्याति के पत्रकारों पर राजद्रोह लगाकर अपने को बेहद कमज़ोर साबित कर दिया है।
निंदनीय!
भाजपाई ही भाजपाई का सगा नहीं है, आपसी लूटपाट में ही सब एक-दूसरे की पोल खोल रहे हैं। भाजपाई विधायक वसूली एजेंट बन गये हैं। अगर इसमें ऊपरवालों की हिस्सेदारी नहीं होगी तो 25 लाख की रंगदारी वसूलनेवाले तुरंत गिरफ़्तार होंगे।
ये बात सिर्फ़ सुल्तानपुर के भाजपा विधायक की नहीं है, पूरे
मामला यूपी के दबंग जिला आजमगढ़ का है, यहां 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर एक प्राइमरी स्कूल में कार्यक्रम था,
बच्चों ने स्कूल के प्रिंसिपल से जिद किया को।सर अखिलेश यादव जी का गाना लगाइए,
शुरुआत में प्रिंसिपल ने सपा का गाना लगाने से मना कर दिया लेकिन बच्चे जिस पर उतर गए,
आखिर
"मुझे खुशी है इस बात की कि हमसे हटकर लड़ाई अब चुनाव आयोग और डीएम के बीच में हो गई है। क्योंकि अभी तक चुनाव आयोग कह रहा था उन्हें कोई सूची नहीं मिली है और डीएम यह कह रहे हैं कि उन्हें सूची मिल गई है।"
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, टूंडला
"बहुत जल्द ही बिहार के लोग बुलाएंगे तो बिहार जाएंगे। वोट चोर, गद्दी छोड़, उसके ऊपर एक नारा समाजवादियों ने दिया कि डकैती छोड़।"
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, टूंडला
भाजपाई भ्रष्टाचार की परंपरा को देखते हुए देश के अर्थशास्त्रियों की ये आशंका निर्मूल नहीं है कि कहीं ये नया खनन बिल हमारी अर्थव्यवस्था का ही खनन न कर दे।
ये सुनिश्चित किया जाए कि देश के संसाधनों का लाभ देश के ही लोगों को मिले और वो भी चंद लोगों को नहीं देश के हर नागरिक को।