Adv adityaverma (@adv_adityaverma) 's Twitter Profile
Adv adityaverma

@adv_adityaverma

NET-JRF,RSET M.Com LLB,LLM
बोल की लब आजाद हैं तेरे🎙🎙
views are personal and RTs are not endorsement

ID: 1071042191127007239

calendar_today07-12-2018 14:02:12

15,15K Tweet

10,10K Followers

8,8K Following

Narendra Modi (@narendramodi) 's Twitter Profile Photo

भारत माता के महान सपूत और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन। देश को समृद्धि की राह दिखाने वाले उनके राष्ट्रवादी विचार और अंत्योदय के सिद्धांत विकसित भारत के निर्माण में बहुत काम आने वाले हैं।

Narendra Modi (@narendramodi) 's Twitter Profile Photo

अंत्योदय यानि जो सबसे आखिरी में है, उसका उदय, यही विकास के हमारे मॉडल का आधार है। Fintech sector हो, GeM हो या फिर PM स्वनिधि से रेहड़ी-ठेले वालों को मिल रही मदद, बीते वर्षों में हमने निरंतर समावेशी विकास को बढ़ावा दिया है।

VINOD JAKHAR (@vinodjakharin) 's Twitter Profile Photo

आज राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में RSS के कार्यक्रम का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया। पुलिस ने न केवल कार्यकर्ताओं पर लाठियाँ बरसाई बल्कि कार्यकर्ताओं की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की। यह कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ

Varun Choudhary (@varunchoudhary2) 's Twitter Profile Photo

राजस्थान में RSS के इशारे पर NSUI के साथियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर डराने की साज़िश की जा रही है। पहले RSS ने राजस्थान विश्वविद्यालय के पवित्र शैक्षणिक परिसर को अपने नफरती एजेंडे का अड्डा बनाने की कोशिश की। जब NSUI के बब्बर शेरों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने बेरहमी से

Sachin Pilot (@sachinpilot) 's Twitter Profile Photo

राजस्थान विश्वविद्यालय में RSS के कार्यक्रम के खिलाफ आवाज़ उठाने पर राजस्थान NSUI के अध्यक्ष VINOD JAKHAR को गिरफ़्तार करने की मैं कड़ी निंदा करता हूँ। लोकतंत्र में अपनी आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार सभी को है। आज जिस प्रकार से राजनीतिक दबाव में शिक्षा के संकुल में एक संगठन के

Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) 's Twitter Profile Photo

कल राजस्थान विश्वविद्यालय में NSUI Rajasthan कार्यकर्ताओं के साथ RSS और पुलिस के द्वारा की गई हिंसा में विश्वविद्यालय प्रशासन की गलती है। आखिर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में RSS को शस्त्र पूजन कार्यक्रम की अनुमति क्यों दी? विश्वविद्यालय प्रशासन और वाइस चांसलर RSS के दबाव में

VINOD JAKHAR (@vinodjakharin) 's Twitter Profile Photo

कल रात मुझे गांधी नगर थाने से गिरफ्तार करने के बाद लगातार मोती डूंगरी, खो नागोरियान और अन्य थानों में घुमाया गया। पूरा दिन बीत जाने के बाद भी शाम को फिर से गांधी नगर थाने लाकर अब मुझे और मेरे साथियों को जयपुर की सड़कों पर बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के घुमाया जा रहा है। लगभग 24

Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) 's Twitter Profile Photo

यह तो हद ही हो गई है कि पुलिसवाले चुन-चुनकर NSUI कार्यकताओं की गाड़ियों के शीसे फोड़ रही है। पुलिस स्वयं कानून तोड़ रही है। अगर एक लोकतंत्र में पुलिस इस तरह मुख्य विपक्षी पार्टी के एक अग्रिम संगठन को टारगेट करेगी तो आमजन के साथ तो कैसा व्यवहार करेगी? पुलिस को आखिर ऐसी छूट किसने

VINOD JAKHAR (@vinodjakharin) 's Twitter Profile Photo

मुझे और मेरे साथियों को राजस्थान पुलिस ने झोटवाड़ा थाने में हिरासत में रखा है। साफ़ तौर पर दिख रहा है कि पुलिस और सरकार RSS के दबाव में आकर हम पर झूठे और संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज कर रही है। यह न्यायिक अत्याचार केवल हमारे खिलाफ नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा के खिलाफ है। हम

Ronak Khatri (@ronak_khatrii) 's Twitter Profile Photo

क्या भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में किसी संगठन का विरोध करना इतना बड़ा गुनाह हो गया? हमारे साथी, हमारे बड़े भाई VINOD JAKHAR जी को पिछले 24 घंटे से राजस्थान पुलिस-प्रशासन एक थाने से दूसरे थाने घुमा रहा है। क्या विरोध करना गुनाह है? क्या Bhajanlal Sharma जी की सरकार में

Varun Choudhary (@varunchoudhary2) 's Twitter Profile Photo

राजस्थान में BJP और RSS ने पुलिस को अपना हथियार बना लिया है। NSUI राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष VINOD JAKHAR समेत सभी NSUI के साथियों को 24 घंटे से ज़्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं किया गया, बल्कि अलग-अलग थानों में घुमाया जा रहा है। यह लोकतंत्र का खुला अपमान है।

Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) 's Twitter Profile Photo

दो दिन पूर्व राजस्थान विश्वविद्यालय में RSS द्वारा की गई हिंसा में घायल हुए NSUI कार्यकर्ता श्री रवीन्द्र मेघवाल से आज एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में जाकर मुलाकात की एवं डॉक्टरों से उनकी स्थिति जानी। यह निंदनीय है कि श्री रवीन्द्र को घायल करने वाले लोगों पर अभी तक कोई

दो दिन पूर्व राजस्थान विश्वविद्यालय में RSS द्वारा की गई हिंसा में घायल हुए NSUI कार्यकर्ता श्री रवीन्द्र मेघवाल से आज एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में जाकर मुलाकात की एवं डॉक्टरों से उनकी स्थिति जानी। यह निंदनीय है कि श्री रवीन्द्र को घायल करने वाले लोगों पर अभी तक कोई
Ramniwas Gawriya (@ramniwasgawriya) 's Twitter Profile Photo

48 घंटे की थानों की यातना और झूठे मुकदमों के बाद एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ जी सहित अन्य छात्र नेताओं को JC भेज दिया गया। लेकिन RSS जैसी घृणित विचारधारा के इशारे पर राजस्थान पुलिस चाहे जो दुस्साहस कर ले, नौजवानों के हौसले को न तोड़ सकती है, न झुका सकती है। NSUI की

𝗠𝗮𝗻𝗶𝘀𝗵 𝗬𝗮𝗱𝗮𝘃 (@manishyadavin) 's Twitter Profile Photo

48 घंटे की थानों की यातना और झूठे मुकदमों के बाद NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ जी सहित अन्य छात्र नेताओं को JC भेज दिया गया। लेकिन RSS जैसी घृणित विचारधारा के इशारे पर राजस्थान पुलिस चाहे जितना भी दुस्साहस कर ले, नौजवानों के हौसले न कभी टूटे हैं और न कभी टूटेंगे। NSUI की

Abhimanyu Poonia (@abhimanyup00nia) 's Twitter Profile Photo

राजस्थान NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ जी सहित NSUI के अन्य छात्र नेताओं को 02 दिन तक बिना किसी ठोस वजह के अवैध हिरासत में रखना, मानसिक रुप से प्रताड़ित करना और अब जेल भेज देना ये लोकतंत्र का हनन है, घोर तानाशाही है। BJP-RSS की सरकार लोकतंत्र की नहीं, डर की राजनीति कर रही

Adv adityaverma (@adv_adityaverma) 's Twitter Profile Photo

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री Gajendra Singh Khimsar के पास उस बच्चे की मौत का जवाब नहीं है जिसने जहरीली दवा पी ली।

Fateh Khan (@fatehkhaninc) 's Twitter Profile Photo

राजस्थान NSUI के प्रदेश अध्यक्ष श्री VINOD JAKHAR जी समेत अन्य छात्र नेताओं को बिना किसी ठोस कारण दो दिन तक गैरकानूनी तौर पर हिरासत में रखना, उन्हें मानसिक यातनाएँ देना और फिर जेल भेज देना लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है। यह कृत्य तानाशाही सोच का प्रतीक है और संवैधानिक अधिकारों का

Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) 's Twitter Profile Photo

राजस्थान विश्वविद्यालय में NSUI कार्यकर्ताओं के साथ की गई हिंसा से संबंधित प्रश्न का जवाब : इनकी मैं घोर निंदा करता हूं भर्त्सना करता हूं ये देश को प्रदेश को किस दिशा में ले जाएंगे बहुत चिंता लग गई है हम लोगों को कि आप शस्त्र पूजा करवा रहे हो विश्विद्यालय के अंदर, शस्त्र पूजा

Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) 's Twitter Profile Photo

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्रशासन द्वारा 30 सितंबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम 5 बजे आयोजित किया जाना था, जिसके विरोध में प्रदेश NSUI ने 3 बजे कुलपति सचिवालय के बाहर धरना किया, भारी बारिश के बाद भी

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्रशासन द्वारा 30 सितंबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम 5 बजे आयोजित किया जाना था, जिसके विरोध में प्रदेश <a href="/nsui/">NSUI</a> ने 3 बजे कुलपति सचिवालय के बाहर धरना किया, भारी बारिश के बाद भी
Govind Singh Dotasra (@govinddotasra) 's Twitter Profile Photo

शिक्षा के मंदिर राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में NSUI प्रदेश अध्यक्ष VINOD JAKHAR जी, उपाध्यक्ष महेश चौधरी जी, रामसिंह सामोता जी सहित NSUI कार्यकर्ताओं पर RSS और स्थानीय पुलिस द्वारा किया गया बर्बर लाठीचार्ज और फिर गिरफ्तारी लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है, जिसकी कड़ी