Abhinav kumar 🇮🇳
@abhinav_roy_23
ID: 519329176
09-03-2012 09:14:23
1,1K Tweet
55 Followers
284 Following
मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है। इसका ताज़ा उदाहरण बिहार है। BPSC अभ्यार्थी पेपर लीक के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं और एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन NDA की सरकार अपनी नाकामी को
अंततः नीतीश जी BPSC परीक्षा फिर से ज़रूर करवाएँगे। वे संघर्षरत छात्रों की बात मान चुके होते अगर छुटभैये नेताओं ने राजनीतिक तमाशा न बनाया होता। मुझे उम्मीद है कि वे और तमाशा न देखते हुए अधिकारियों को समुचित निर्देश देंगे - भले सब फिर क्रेडिट लेने को सिर-फुटव्वल करें। Nitish Kumar
बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया। परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है। लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है। इस कड़ाके की ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठी चार्ज करना अमानवीय है।
Family first Relative first ka bhasan suna kya ? युवा बिहारी चिराग पासवान #BPSCReExamForAll #BPSC70th #PrashantKishor