सबसे अफ़ज़ल अमल क्या है?
नबी करीम ﷺ ने फ़रमाया:
वक्त पे नमाज़ अदा करना, वालिदैन (parents) के साथ नेक सुलूक और अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त के रास्ते में जिहाद करना।
📓(सहीह बुखारी : 2782)
जिसके पास इल्म है वो दुनियां को तलाश नहीं करता, बल्की दुनियां उसे तलाश करती है।
अंधेरे में चिराग जिसके पास होता है लोग उसी के पीछे जाते हैं ~~~
#माशाअल्लाह
माशा अल्लाह, अगर तुम खाना,भोजन नही खरीद सकते हो तो यहां "मुफ्त है तुम्हारे लिए" अल्लाह की तरफ से उपहार है, भाई के कारोबार में अल्लाह और बरकत दे
The beauty of Islam 🥀☪️🥀
लूटेरे और आक्रांता मुगल नही थे।
मुगल ने देश मे इतना सब बनाया जो आज तक न बन सका जिससे सैकड़ो करोड़ रुपये पैदा होते है और यही दफन हो गए
लूटेरे तो ,चौकसी,नीरव मोदी,माल्या थे जो लूटकर भाग गए।
लुटेरा तो अडानी है जिसपर ढाई लाख करोड़ का कर्ज है और भाजपा ने 70 करोड़ कर्ज माफ कर दिया है।
आपकी आने वाली नस्लों को बेहतर तरबियत तभी मिल पायेगी जब वो तरबियत आपको आपके वाल्दैन ने दी होगी।
दादा अपने पोते को वज़ु सिखाते हुये।
अल्मदुलील्लाह… ❤️❤️❤️
कई मर्तबे पर जब इंसान आपको आपकी पहचान से नही जान पाता तब आपको अपने वालिद का नाम लेना पड़ता है की मैं
"मैं फलां का बेटा हूं"
बेशक आप और आपकी पहचान कभी भी बाप से बड़ी नही हो सकती....✍