Tushar Sharma
@tushar_0705
पहचान बनाना अभी बाकी है।
ID: 1463046867030183939
23-11-2021 07:29:08
41,41K Tweet
2,2K Followers
308 Following
Upen Yadav (मोदी का परिवार) वर्तमान बीजेपी सरकार आखिर क्यों आईटी भर्तियां पर ग्रहण लगा चुकी है बिजली विभाग सूचना सहायक रद्द JDA सूचना सहायक रद्द पुलिस विभाग IT पद रद्द सरकार बनने के बाद एक भी आईटी का पद सृजित नहीं, जबकि समय आईटी का है,, कंप्यूटर अनुदेशको को चपरासी वाला माहौल, आईटी शिक्षा गड्ढे में 😔
Madan Dilawar कंप्यूटर शिक्षा हेतु एक भी विद्यालय कंप्यूटर शिक्षक का पद नहीं दिया गया है। ऐसे कैसे सर्वांगीण विकास कराएं? सरकार से निवेदन है सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर/ICT लैब खुले और कंप्यूटर शिक्षक का पद क्रिएट हो।🙏
मोहरसिंह सलावद शिक्षक संघ रेसटा,राज.। शिक्षा विभाग में अगर कोई सबसे बदनसीब कैडर है तो वो है कंप्यूटर अनुदेशक। लेक्चरर, 2nd ग्रेड, लैब असिस्टेंट और LDC चार आदमियों का काम अकेले कर रहे हैं लेकिन फिर भी किसी को इनकी पीड़ा नहीं दिखती। Bhajanlal Sharma Madan Dilawar Diya Kumari Narendra Modi
कई सालों से कक्षा 9,10 की कंप्यूटर की किताबें नहीं आ रही है। न विभाग, न बोर्ड, न सरकार किसी को सालों से फर्क नहीं पड़ा। बिना किताब के कैसे शिक्षा मिलेगी! क्यों राजस्थान को IT क्षेत्र में पीछे धकेल रहे हो? 1-5 किताबें बदलने का बजट है,इनके लिए नहीं? Dept of Education, Rajasthan Bhajanlal Sharma
न इस बारे में किसी शिक्षक संगठन ने संज्ञान लिया, क्या यही दायित्व है आपका समाज और शिक्षा के प्रति? कंप्यूटर शिक्षा की आवश्यकता नहीं है क्या? अगर है तो तुरंत किताबें मुहैया कराएं। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) राज.शिक्षक संघ(सियाराम) शिक्षक संघ रेसटा,राज.। Dr.Ranjeet Meena
Nirmal Pareek ✍️कंप्यूटर शिक्षा पर कुछ बोला हो - ✍️कक्षा 9 से 12 तक कई सालों से कंप्यूटर विज्ञान की किताबें नहीं मिलीं जबकि इनकी बोर्ड परीक्षाएं आयी हो कुछ बोला हो ✍️स्कूल प्रशासन कंप्यूटर शिक्षा को सप्ताह में सिर्फ 2 कालांश देते हैं रेगुलर कालांश के लिए कुछ बोला हो कब बोलेंगे Madan Dilawar ?
सभी शिक्षक संघ के लिए: किसी संघ का प्राथमिक उद्देश्य समाज की भलाई होती है। कई सालों से कक्षा 9,10 की कंप्यूटर की किताबें नहीं आई है,पेपर हर साल हो रहे है। हम तो कर ही रहे हैं आप भी आवाज उठाएं, बच्चो के लिए कुछ करें।🙏 राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत Official शिक्षक संघ रेसटा,राज.। GIRDHARI GODARA प्रदेशाध्यक्ष रेसला