
Shiv Pratap Shukla
@shivpshukla_gov
Governor Himachal Pradesh @RajBhavanHP, Former MoS Finance GoI, Former MLA Gorakhpur, Former MP RajyaSabha
ID: 1943733722
http://himachalrajbhavan.nic.in 07-10-2013 10:49:45
17,17K Tweet
37,37K Followers
416 Following

मंडी के उपयुक्त श्री अपूर्व देवगन ने प्राकृतिक आपदा के बाद जिला प्रशासन द्वारा बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिए उठाए गये विभिन्न कदमों से तथा वर्तमान स्थिति से राज्यपाल श्री Shiv Pratap Shukla को अवगत करवाया। #naturalcalamities

थुनाग में आपदा प्रभावित लोगों से बातचीत की। Shiv Pratap Shukla Jairam Thakur

राज्य r#edcross के माध्यम से आपदा प्रभावितों को थुनाग में राहत सामग्री वितरित की। Shiv Pratap Shukla Jairam Thakur

राज्यपाल श्री Shiv Pratap Shukla ने #झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ राजनेता श्री #शिबू_सोरेन जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

राज्यपाल Shiv Pratap Shukla और लेडी गवर्नर श्रीमती जानकी शुक्ला ने श्रावण के चौथे सोमवार को बिलासपुर के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल मारकंडेय में मारकंडेय ऋषि के मंदिर में पूजा अर्चना किया । उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।


भारत ने नागरिक सहभागिता में इतिहास रचा! Ministry of Education MyGovIndia को 'परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए 3.53 करोड़ से ज़्यादा पंजीकरणों के साथ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई, जो किसी भी नागरिक मंच पर सिर्फ़ एक महीने में हुई अब तक की सबसे ज़्यादा भागीदारी है। माननीय

राज्यपाल श्री Shiv Pratap Shukla ने #जम्मूकश्मीर के पूर्व गवर्नर एवं वरिष्ठ राजनेता श्री #चौधरी_सत्यपाल_सिंह_मलिक जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।


उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की घटना दुःखद है। पहाड़ों में इस तरह की प्राकृतिक आपदाएं निरंतर हो रही हैं जो चिंताजनक है। Shiv Pratap Shukla #uttarkashicloudburst #uttarkashi

आज #राजभवन में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने राज्यपाल श्री Shiv Pratap Shukla से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्हें स्काउट्स का स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया। #RajBhavan #HimachalPradesh #ScoutsAndGuides


हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर के पूर्व कुलपति प्रो. शशि धीमान ने आज राजभवन में राज्यपाल श्री Shiv Pratap Shukla से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर, राज्यपाल ने उभरते भारत के लिए एक डिजिटल आधारित और सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा पर आधारित ‘‘विद्यार्थी विज्ञान


नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा Jagat Prakash Nadda जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा एवं प्रदेश हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। Shiv Pratap Shukla #HimachalPradesh #JPNadda


गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, नई दिल्ली में "युवा और राजनैतिक नेतृत्वः भविष्य की दिशा" विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मैंने अपने विचार रखे। मैंने कहा- "गांधीजी ने युवाओं को परिवर्तन का वाहक माना, पीएम Narendra Modi जी ने उनके विचारों को


"राजनीति सत्ता नहीं, सेवा और समर्पण की साधना है। युवा इसे चुनाव का माध्यम नहीं, राष्ट्र निर्माण का मंच बनाएं। "- Shiv Pratap Shukla #युवा_शक्ति #नेतृत्व #YouthLeadership #Gandhi




नागालैंड के माननीय राज्यपाल श्री एल गणेशन जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख हुआ। मैं परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करता हूँ। ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। Shiv Pratap Shukla


राज्यपाल श्री Shiv Pratap Shukla ने राजभवन, शिमला में “आषाढ़ का प्रथम दिवस” पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री पृथी पाल सिंह द्वारा लिखी गई है।
