आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मा० मुख्यमंत्री परम आदरणीय बहन कुमारी Mayawati जी ने राखी बाँधकर बड़ी बहन के रूप में अपना आशीर्वाद दिया।
अपनी मुखिया, मार्गदर्शक, परम आदरणीय बहन मायावती जी का ऐसा आत्मीय प्रेम व आशीर्वाद पाना मेरे
उत्तर प्रदेश विधानसभा का आज से शुरू हो रहा मानसून सत्र, संक्षिप्त होने के बावजूद केवल औपचारिकता पूर्ति वाला नहीं हो, बल्कि इसको सही से प्रदेश व जनहित में उपयोगी बनाना ज़रूरी है, जिसकेे लिए सरकार एवं विपक्ष दोनों को अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थ, द्वेष व कटूता आदि को त्याग कर आगे
यू.पी. के ज़िला फतेहपुर में मक़बरा व मन्दिर होने को लेकर चल रहे विवाद/बवाल पर सरकार को किसी भी समुदाय को ऐसा कोई भी क़दम नहीं उठाने देना चाहिये जिससे वहाँ साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो जाये तथा आपसी भाईचारा व सद्भाव भी बिगड़े। सरकार इस मामले को ज़रूर गम्भीरता से ले तथा ज़रूरत पड़ने
1997 मे बसपा राष्ट्रीय पार्टी बनी और आज तक है।हमारी लीडर,हमारी आदर्श,उ.प्र. की पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु मायावती जी को उनके त्याग,मेहनत,मिशन के प्रति समर्पण के लिए दिल से सैलूट। मुझे गर्व है की मै भी उनका, मिशन मे एक छोटा सा सैनिक हूँ। जय भीम जय भारत।
आज दिनांक 13-08-2025 को जनपद अमेठी के विधानसभा तिलोई व विधानसभा जगदीशपुर में पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर बूथ सेक्टर कमेटी की समीक्षा की गई जिसमें शामिल हुआ।
#जयभीम
#अमेठी
आज दिनांक 14-08-2025 को जनपद अयोध्या में
1.विधानसभा बीकापुर ग्राम अंतपुर में श्री जगजीवन पाल जी की पत्नी की आकस्मिक निधन की खबर सुनकर उनके घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
2. विधानसभा बीकापुर के विकासनगर बाजार में मंगल चौरसिया की सांप डसने से मृत्यु
उत्तर प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की बड़ी बड़ी बातें की जाती हैँ की गुंडे माफिया काँप रहें हैँ लेकिन सच्चाई सामने और बयां कर रही है की यूपी में जंगल राज कायम है.दलितों की यह हालत हैँ की आये दिन बहु बेटियां सुरक्षित नहींCM Office, GoUP,UP POLICE,DGP UPसंज्ञान लें.
ये घटना उत्तरप्रदेश के कासगंज की है जहां दलित समाज के लोग स्थानीय दबंगों से डर कर पलायन कर रहे है.
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार टीवी पर कानून व्यवस्था पर बड़ी-बड़ी बातें करती है जबकि धरातल पर पूरी तरह से जंगलराज कायम है कानून व्यवस्था फेल है।
उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर
आज दिनांक 19-08-2025 को जनपद बहराइच के विधानसभा मटेरा में पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर बूथ सेक्टर कमेटी की समीक्षा की गई जिसमें शामिल हुआ।
#जयभीम
#बहराइच
आज सदन में IIM Amendment bill2025 की चर्चा के दौरान sc/st phd शोध स्कालरशिप समय से मिलें और नार्थ ईस्ट student की 50%भागेदारी सरकार इस नये IIM इंस्टिट्यूट गोवाहाटी में देने की माँग रखी.
केन्द्र सरकार द्वारा कल संसद में, भारी हंगामे के बीच लाया गया 130वाँ संविधान संशोधन बिल, देश में पिछले कुछ वर्षों से चल रहे राजनैतिक हालात में, यह स्पष्टतः लोकतंत्र को कमज़ोर करने वाला लगता है और इसका सत्ताधारी पार्टियाँ अपने-अपने लाभ, स्वार्थ व द्वेष में ज्यादातर इसका दुरुपयोग
Mayawati सामाजिक परिवर्तन की महानायिका भारत देश के सर्व समाज की गौरव सांसद की शेरनी परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी ,जिन्दाबाद।
जय भीम जय भारत जय बीएसपी।