Rajnathsingh_in
@rajnathsingh_in
Twitter handle of rajnathsingh.in – The personal website of Shri Rajnath Singh.
ID: 3312205428
http://www.rajnathsingh.in 11-08-2015 09:03:02
8,8K Tweet
87,87K Followers
509 Following
हमने संकल्प किया है कि जम्मू और श्रीनगर दोनों ही शहरों को मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी दी जाएगी। तवी नदी पर एक बढ़िया रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। रामबन और बनिहाल के कुछ इलाक़ों को टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तरह विकसित किया जाएगा: रक्षा मंत्री श्री Rajnath Singh
भाजपा का संकल्प है कि हम कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी और उनके पुनर्वास में तेज़ी लायेंगे। इसी तरह पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों, POJK के शरणार्थियों और वाल्मीकि और गोरखा समाज के लोगों के पुनर्वास में भी तेज़ी लायेंगे: श्री Rajnath Singh
पाकिस्तान से आए शरणार्थी, हमारे वाल्मिकी समुदाय और सफाई कर्मचारियों के परिवार को पहली बार लोकल बॉडीज इलेक्शन में वोट डालने का अधिकार मिला है: श्री Rajnath Singh
पहली बार ST समुदाय के लिए असेंबली में सीटें रिज़र्व की गई हैं। 'पद्दारी जनजाति', 'पहाड़ी जातीय समूह', 'गड्डा ब्राह्मण' और 'कोली' इन सभी समुदायों को भी ST का दर्जा दिया गया है। पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम में ओबीसी रिज़र्वेशन पहली बार लागू हुआ है: श्री Rajnath Singh
साल 2022 के बाद से कश्मीर घाटी में ऑर्गनाइज्ड पत्थरबाज़ी की एक भी घटना नहीं हुई है। इसके बावजूद नेशनल कॉन्फ़्रेंस जैसी पार्टियाँ यह कह रही हैं कि सरकार बनी तो धारा 370 फिर से लायेंगे। कहाँ ले जाना चाहते हैं यह लोग: श्री Rajnath Singh
जम्मू एवं कश्मीर को नेशनल कांफ्रेंस और पी.डी.पी. ने लूटा और इसे दीमक की तरह चाट गये हैं। चाहे कांग्रेस हो, नेशनल कांफ्रेंस हो या फिर पी.डी.पी. इन सबके लिए जम्मू एवं कश्मीर सिर्फ एक ATM है: रक्षा मंत्री श्री Rajnath Singh
जम्मू एवं कश्मीर में हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को प्रति वर्ष 18000 रुपये की आर्थिक सुरक्षा दी जाएगी। जम्मू एवं कश्मीर में आयुष्मान भारत योजना में हर लाभार्थी को पाँच लाख के स्वास्थ्य बीमा के अलावा भी 2 लाख रुपये की इलाज की और सुविधा दी जाएगी: श्री Rajnath Singh
J&K will be made most developed State of country: Sh. Rajnath Singh ‘PoJK people are our own, will soon be part of India’ Ramban, Sept 08: The Union Defence Minister, Sh. Rajnath Singh, on Sunday said that J&K will be made most developed State of the country and such an
अब मिलेगा 70 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों को ₹5 लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ। इस योजना के तहत 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ बुजुर्ग नागरिक लाभान्वित होंगे। इस कल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi का अभिनंदन।