#रक्तदान_महादान
मानवता की सेवा में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों का रक्तदान में अनमोल योगदान देखने को मिला, जिसके तहत सतलोक आश्रम शामली (उत्तरप्रदेश) में संत रामपाल जी के सानिध्य में 210 यूनिट रक्तदान हुआ।
Followers of Sant Rampal Ji
दिव्य धर्म यज्ञ दिवस पर सतलोक आश्रम इंदौर, मध्यप्रदेश में आयोजित रक्तदान शिविर में संत रामपाल जी के शिष्यों ने 100 यूनिट रक्तदान किया। जहाँ ब्लड लेने आई डॉक्टरों की टीम ने इस महापरोपकारी कार्य के लिए संत रामपाल जी की सराहना की।
#रक्तदान_महादान
Followers of Sant Rampal Ji
संत रामपाल जी महाराज समाज सुधार के साथ-साथ मानव हित में किए जाने वाले कार्यों के लिए जाने जाते हैं। जिसका नजारा सतलोक आश्रम शामली, उत्तरप्रदेश में भी देखने को मिला, जहाँ उनके शिष्यों ने अपने गुरुदेव की शिक्षाओं से प्रभावित होकर 210 यूनिट रक्तदान किया।
Followers of Sant Rampal Ji
संत रामपाल जी महाराज के मार्गदर्शन में लगाई जाने वाली आध्यात्मिक प्रदर्शनी का एक प्रमुख उद्देश्य लोगों को शास्त्र प्रमाणित भक्ति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है। यहां दी गई जानकारी वेदों, गीता, बाइबिल, कुरआन और अन्य धार्मिक ग्रंथों पर आधारित होती है।
#आध्यात्मिक_प्रदर्शनी
कबीर साहेब जी ही त्रेतायुग में लंका के राजा रावण के छोटे भाई विभीषण जी को मुनीन्द्र रुप में मिले थे विभीषण जी ने उनसे तत्वज्ञान ग्रहण कर उपदेश प्राप्त किया और मुक्ति के अधिकारी हुए।
#GodKabir_In_Treta_DwaparYug
True Knowledge By Sant Rampal Ji
तत्वदर्शी संत की पहचान
गीता अध्याय 15 श्लोक 1 में तत्वदर्शी संत की पहचान बताते हुए गीता ज्ञान दाता ने कहा है कि
ऊर्ध्वमूलम्, अधःशाखम्, अश्वत्थम्, प्राहुः, अव्ययम्, छन्दांसि, यस्य, पर्णानि, यः, तम्, वेद, सः, वेदवित्।। 1 ।।
#विश्व_में_पूर्णगुरु_कौन_है
Complete Guru Sant Rampal Ji
सतगुरु की पहचान
संत गरीबदास जी अपनी वाणी में बताते हैं:
पांच नाम गुझ गायत्री आत्म तत्व जगाओ। ॐ किलियं हरियम् श्रीयम् सोहं ध्याओ ।।
अर्थात सतगुरु प्रथम बार में यहाँ के पाँच प्रधान देवताओं के पांच नाम जो वास्तविक गायत्री है
#विश्व_में_पूर्णगुरु_कौन_है
Complete Guru Sant Rampal
क्या राधास्वामी पंथ का प्रवर्तक प्रेत बना था?
जानने के लिए देखिये यह चौंकाने वाली अद्भुत वीडियो "कबीर का ज्ञान सच्चा या राधास्वामी का" Factful Debates YouTube Channel पर।
#राधास्वामीपंथ_का_महाखुलासा
Full Video On Factful Debates