
Ministry of Railways
@railminindia
Official Account of the Ministry of Railways, Government of India.
ID: 2602959463
http://www.indianrailways.gov.in/ 04-07-2014 06:41:55
688,688K Tweet
8,9M Followers
214 Following


🚉 प्रधानमंत्री Narendra Modi जी द्वारा अमृत भारत देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन। 🚆 साथ ही, बीकानेर-मुंबई (बान्द्रा टर्मिनस) नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी।


Window trailing inspection from Patna-Mokama-Begusarai-Munger bridge to Jamalpur with Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh Ji and Deputy CMs of Bihar, Samrat Choudhary Ji and Vijay Kumar Sinha Ji.


माननीय रेलमंत्री श्री Ashwini Vaishnaw जी ने बिहार के पटना से जमालपुर के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री Rajiv Ranjan (Lalan) Singh जी, उप मुख्यमंत्री Samrat Choudhary जी और Vijay Kumar Sinha जी भी मौजूद रहे।

नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर लाखों करोड़ खर्च किए हैं।अरुणाचल में सेला टनल और असम में भूपेन हजारिका सेतु जैसे मेगा प्रोजेक्ट दिखेंगे। एक दशक में Northeast में 11 हजार km के हाइवे और सैकड़ों किमी की नई रेल लाइनें बिछाई गई हैं:माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी

देश के पहले #BulletTrain प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। साथ ही 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को भी आधुनिक बना रहे हैं। इन स्टेशनों को देश ने अमृत भारत स्टेशन का नाम दिया है। आज इनमें से 100 से अधिक स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं: माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी #AmritStation

अभी देश में करीब 70 रुटों पर #VandeBharat ट्रेनें चल रही हैं। इससे दूर सुदूर के इलाकों में भी आधुनिक रेल पहुंची है: माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी #AmritStation

बीते 11 साल में सैकड़ों रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है। 34 हजार किमी से ज्यादा के नए रेल ट्रैक बिछाए गए हैं। अब ब्रॉड गेज लाइनों पर मानवरहित क्रॉसिंग, वो बात इतिहास बन चुकी हैः माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi #AmritStation

अमृत भारत स्टेशन स्थानीय कला और संस्कृति के नए प्रतीक हैं। जैसे माण्डलगढ़ रेलवे स्टेशन पर राजस्थानी कला संस्कृति के दर्शन होंगे। ऐसे ही प्रत्येक अमृत स्टेशन पर भारत की हजारों साल पुरानी विरासत के दर्शन होंगेः माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी #AmritStation

राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए केंद्र सरकार इस साल करीब 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। वर्ष 2014 की तुलना में यह 15 गुना अधिक है: माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी #AmritStation

माननीय रेलमंत्री श्री Ashwini Vaishnaw जी ने बिहार के जमालपुर रेल इंजन कारखाना में वैगन POH क्षमता में वृद्धि हेतु परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री Rajiv Ranjan (Lalan) Singh जी, उप मुख्यमंत्री Samrat Choudhary जी और Vijay Kumar Sinha जी व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।



10 साल पहले बिहार को रेलवे के लिए मात्र 1,000 करोड़ रुपए बजट मिलता था। आज प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने रेलवे के लिए 10,000 करोड़ का बजट दिया है। काम भी जबरदस्त हो रहा है। 98 स्टेशनों का नवनिर्माण हो रहा है बिहार में : माननीय रेलमंत्री श्री Ashwini Vaishnaw जी

माननीय रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw जी ने बिहार के जमालपुर रेल इंजन कारखाना में महिला रेल कर्मयोगियों से मुलाकात की और उनके द्वारा रेलवे में दिए जा रहे योगदान की सराहना की I



