
PRO JS Vidisha
@providisha
Official Handle of PRO Jansampark Vidisha, Government of Madhya Pradesh
ID: 969566414968418304
https://vidisha.mpinfo.org/ 02-03-2018 13:33:41
18,18K Tweet
4,4K Takipçi
96 Takip Edilen



धार ज़िले के ग्राम भैंसोला में आयोजित भव्य कार्यक्रम में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का पारंपरिक जनजातीय वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों तथा अपार जनसमूह की उत्साहपूर्ण उपस्थिति के बीच आत्मीय एवं गरिमामय स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री जी ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह का

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह द्वारा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विभागीय स्टॉलों का अवलोकन। Jansampark MP #SwasthNariSashaktParivarAbhiyaan #Vidisha

स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ एवं पीएम मित्रा पार्क, धार के शिलान्यास अवसर पर पधारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री हरि विष्णु के अवतार भगवान श्री वराह जी की अति प्राचीन प्रतिमा भेंट कर उनका आत्मीय अभिनंदन किया।

आधुनिक भारत के शिल्पकार, विश्व पटल पर भारत के साहस, सामर्थ्य और स्वाभिमान के प्रतीक, ग्लोबल लीडर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का ऐतिहासिक नगरी धार में हृदय से वंदन एवं अभिनंदन। मैं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कर-कमलों से मध्यप्रदेश को ‘पीएम मित्र पार्क’ की ऐतिहासिक सौगात मिली है। यह पार्क मालवा-निमाड़ अंचल के कपास उत्पादक किसानों के लिए समृद्धि के नए द्वार खोलेगा। इस पार्क के माध्यम से मध्यप्रदेश टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में वैश्विक

"धार से मध्यप्रदेश के विकास को नई रफ्तार" माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने आज धार ज़िले के ग्राम भैंसोला में देश के पहले "पीएम मित्र पार्क" का शिलान्यास किया। यह पार्क प्रदेश के कपड़ा एवं वस्त्र उद्योग को नई पहचान देगा, हज़ारों युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर उपलब्ध

"धार से महिला सशक्तिकरण की नई शुरुआत" माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने धार ज़िले के ग्राम भैंसोला से राष्ट्रव्यापी ‘स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने सुमन सखी चैटबॉट का लोकार्पण कर महिलाओं के स्वास्थ्य, जागरूकता और


माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी अपना जन्मदिवस आदिवासी अंचल में मना रहे हैं। मध्यप्रदेश की पावन धरा से हम उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं : CM PMO India Dr Mohan Yadav Ministry of Textiles Ministry of Health Public Health & Medical Education Department, MP Industry Policy & Investment Promotion Department #PMMitraParkInMP #HappyBdayPMModi

"मध्यप्रदेश की विकास यात्रा में जुड़ा स्वर्णिम अध्याय" प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने धार में किया पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास एवं स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार महाअभियान सहित अनेक राष्ट्रीय कार्यक्रमों का शुभारंभ। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की

मध्यप्रदेश में "सेवा पखवाड़ा" जनसेवा के संकल्प को साकार करेगा प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की प्रेरणा से, जनभागीदारी के साथ स्वच्छता अभियान को सफल बनाना हम सबका दायित्व है। आइये, स्वच्छता गतिविधियों में सहभागिता कर इस अभियान को सफल बनाएं : CM Dr Mohan Yadav Ministry of Health

‘सेवा पखवाड़ा अभियान’ के अंतर्गत स्वच्छता का महाअभियान सतत रूप से चले, इसके लिए सरकार की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। चिकित्सालयों को स्वच्छ बनाने में सभी अपना अमूल्य योगदान अवश्य दें : CM Dr Mohan Yadav Ministry of Health Swachh Bharat Urban #CMMadhyaPradesh

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में ‘सेवा पखवाड़ा अभियान’ के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आमजनों को अपने समाज, परिवेश और देश को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान की शपथ दिलाई। Dr Mohan Yadav Ministry of Health Swachh Bharat Urban #CMMadhyaPradesh

"विकास की रौशनी लेकर आयेगा धार का पीएम मित्र पार्क" प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के पहले #PMMitraPark का शिलान्यास PMO India Dr Mohan Yadav Ministry of Textiles Industry Policy & Investment Promotion Department #PMMitraParkInMP #HappyBdayPMModi #SevaParv

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर में भगवान सिद्धिविनायक के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। Dr Mohan Yadav Religious Trusts & Endowments Department, MP #CMMadhyaPradesh

"स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता ही शक्ति" यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में "सेवा पखवाड़ा" अंतर्गत स्वच्छता गतिविधियों में सहभागिता कर श्रमदान किया एवं ई-वेस्ट कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाई। Dr Mohan Yadav

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दिनभर की गतिविधियां देखिए सिर्फ #CMToday में... पॉडकास्ट सुनने के लिए यहां क्लिक करें 👇 open.spotify.com/episode/4Ha8cw… Dr Mohan Yadav #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh

मध्यप्रदेश से जुड़ी आज की बड़ी खबरें देखिए, #जनसंपर्क_खबरें ➡️पॉडकास्ट पर सुनें #जनसंपर्क_खबरें 👇 open.spotify.com/episode/0FYuoN… Narendra Modi Governor of Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Chief Minister, MP Rakesh Singh Uday Pratap Singh विश्वास कैलाश सारंग #MadhyaPradesh #Dhar #Indore #Bhopal #Vidisha