दिनाँक 17.06.25 को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, कालपी, जालौन द्वारा 14 दिवसीय आईटीआई टीओटी रिफ्रेशर कोर्स को घायलो का प्राथमिक उपचार का डाक्टरो की टीम द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
दिनाँक 21.06.25 को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, कालपी, जालौन मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संस्था मे नियुक्त अधिकारीगण व प्रचलित कोर्स के प्रशिक्षुओं एवं प्रशिक्षको को योग प्रशिक्षकों के द्वारा योगाभ्यास कराया गया एवं योग से होने वाले लाभों के बारे में जागरूक किया गया।
दिनाँक 09.07.25 को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, कालपी, जालौन मे वृक्षारोपण अभियान 2025 के अवसर पर संस्था मे नियुक्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण द्वारा विभिन्न प्रकार के वृक्ष लगाये गये।
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, कालपी, जालौन में अपर पुलिस महानिदेशक श्री ज्योति नारायण व अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण द्वारा वृक्षारोपण अभियान 2025 "एक पौधा मां के नाम " के अवसर पर विभिन्न प्रकार के वृक्ष लगाये गये।
दिनाँक 17.07.25 को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, कालपी, जालौन मे संस्था मे नियुक्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण द्वारा विभिन्न स्थानो से आए आईटीआई प्रशिक्षको को 02 दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया ।
दिनांक 20.07.2025 को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, कालपी, जालौन में आरक्षी नागरिक पुलिस का 09 माह आधारभूत प्रशिक्षण के आगमन अवसर पर एडीजी श्री ज्योति नारायण, संस्था प्रमुख, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय कालपी, जालौन द्वारा संस्था का भ्रमण किया गया।
दिनांक 22.07.2025 को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, कालपी, जालौन में आरक्षी नागरिक पुलिस का 09 माह आधारभूत प्रशिक्षण कोर्स को एडीजी श्री ज्योति नारायण, संस्था प्रमुख, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय कालपी, जालौन अन्य अधिकारीगण द्वारा मार्ग दर्शन किया गया।
दिनांक 25.07.25 को ADG श्री ज्योति नारायण, संस्था प्रमुख, PTS कालपी महोदय द्वारा साप्ताहिक शुक्रवार परेड व प्रशिक्षुओं की परेड का निरीक्षण किया गया।गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
आज 1अगस्त 2025 को आरक्षी प्रशिक्षुओं की शुक्रवार की परेड का निरीक्षण पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा किया गया एवं अतःकक्ष में प्रशिक्षुओं को कुशलक्षेम के साथ महत्वपूर्णअध्यापन कार्य किया गया।
दिनाँक 12.08.25 को ADG श्री ज्योति नारायण, संस्था प्रमुख, PTS कालपी महोदय द्वारा
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा प्रारम्भ की गयी जिसमे संस्था मे नियुक्त समस्त वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी व प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
आज 15.08.2025 को PTS कालपी में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक एवं संस्था प्रमुख श्री ज्योति नारायण द्वारा ध्वजारोहण किया गया, संस्था के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगणों के साथ नियुक्त अन्य समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाई गई। जय हिंद।
स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर PTS कालपी में अमर शहीदों को नमन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशिक्षुगणों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी सम्मिलित रहे।
DG Training की प्रेरणा एवं संस्था प्रमुखADG PTS कालपी श्री ज्योति नारायण महोदयके मार्गदर्शनमें PTSकालपी में मनोसृजन संस्था, कानपुर द्वारा प्रशिक्षु आरक्षीयो हेतु ‘मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन एवं वेलनेस’ कार्यशाला आयोजित
उद्देश्य: मानसिक सशक्तिकरण व सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास
“इस कार्यशाला के सफल आयोजन में पुलिस उपाधीक्षक, PTS कालपी श्री अमित कुमार पाण्डेय तथा PTS Indoor Trainers का उल्लेखनीय सहयोग रहा। प्रशिक्षु साथियों को मानसिक स्वास्थ्य एवं वेलनेस के महत्व से व्यवहारिक रूप से अवगत कराने में उनका योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।”
आज 21.09.2025 को संस्था प्रमुख श्री ज्योति नारायण एडीजी P.T.S. कालपी जालौन द्वारा सभी प्रशिक्षुओं एवं अधिकारी , कर्मचारीगण का सैनिक सम्मेलन कर उठाई गई समस्याओं का समाधान कराया गया , सम्मेलन में समस्त पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित रहे।
23.9.25 को 10वा आयुर्वेद दिवस पर"आयुर्वेद जन जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिए" कार्यशाला में संस्था प्रमुख श्री ज्योति नारायण ADG के निर्देशन मे coश्री देव आनंद व अमित पांडेय की उपस्थिति में सभी प्रशिक्षकगण व प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया, श्री अरविंद आचार्य के द्वारा जानकारी दी
आज दिनांक 02.10.2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पं0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर एडीजी श्री ज्योति नारायण , संस्था प्रमुख, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय कालपी, जालौन द्वारा माल्यार्पण कर उनके विचारों एवम संघर्ष से समस्त प्रशिक्षक व प्रशिक्षुओं को अवगत कराया।
गांधी जयंती के अवसर पर दिनांक 02.10.2025 को शासन के आदेशानुसार, संस्था प्रमुख ADG श्री ज्योति नारायण की प्रेरणा से संस्था के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रशिक्षुओं द्वारा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों पर बाद विवाद प्रतियोगिता एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया