
Neeraj Kundan
@neerajkundan
AICC Secretary (Co-Incharge Organization), Former National President NSUI
ID: 1883651461
19-09-2013 16:14:03
29,29K Tweet
174,174K Takipçi
1,1K Takip Edilen


नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi जी ने 'संगठन सृजन' अभियान कार्यक्रम में PCC सदस्यों, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों सहित नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति पर गहन चर्चा की। भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर पार्टी की मजबूत रणनीति और एकजुटता


कांग्रेस अध्यक्ष श्री Mallikarjun Kharge जी की अनुमति से श्री (समण) Rajendra Pal Gautam जी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। हमें पूरी उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में अनुसूचित वर्ग की सामाजिक न्याय की लड़ाई और मजबूत होगी। हार्दिक शुभकामनाएं एवं


नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi जी ने चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत मंथन किया। यह बैठक केवल रणनीति नहीं, बल्कि हरियाणा के आमजन के सपनों, संघर्षों और अधिकारों की पुनर्स्थापना का संकल्प थी। #संगठन_सृजन_अभियान




नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi का बिहार के गया एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। राहुल गांधी जी यहां 'संविधान सम्मेलन' में सभा को संबोधित करने के साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।



ट्रंप ने 11 बार कहा है- मैंने नरेंद्र मोदी को सरेंडर करवा दिया। लेकिन नरेंद्र मोदी ये तक नहीं कह पाए कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। क्योंकि यही सच्चाई है। -श्री Rahul Gandhi जी








आज नेता प्रतिपक्ष श्री Rahul Gandhi जी के इस महत्वपूर्ण लेख ने “चुनाव चोरों” को पूरी तरह एक्सपोज़ कर दिया है. “मैच फिक्सिंग” के जरिए “मैच” जीतने वालों का खेल यहाँ पढ़ा जा सकता है. इससे हमारी संस्थाओं की साख तो गिर ही रही है, मतदाताओं का भरोसा भी चुनाव प्रणाली से उठ रहा है.



