📢 महत्वपूर्ण
कुछ मीडिया हाऊसेस द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं। दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी। बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी निर्माण करना स्वस्थ
किसी भी सनातनी की चोटी काटना अत्यंत निंदनीय कृत्य है। वहीं एक ही व्यक्ति द्वारा अलग-अलग पहचान के दो आधार कार्ड रखना भी कानूनन अपराध है। इटावा में हुई यह घटना जांच का विषय है और प्रशासन द्वारा इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी
जय श्री जगन्नाथ!
भगवान श्री जगन्नाथ जी की पावन रथ यात्रा के शुभारंभ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
यह मंगलमयी रथ यात्रा सभी के जीवन में सुख- शांति, समृद्धि, सेवा और सद्भाव का संचार करे, भगवान श्री जगन्नाथ जी से यही प्रार्थना है।
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं। श्रद्धा और भक्ति का यह पावन उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही कामना है। जय जगन्नाथ!
आल्हा कथा वाचक पूनम शास्त्री को उज्जवल शांडिल्य जी का बढ़िया जवाब,
बिना तर्क और बिना पढ़े कुछ भी बक रही हैं, बिना पढ़े आल्हा ही कह पाओगी, भागवत कथा कहने के लिए मार्मिक होना पड़ेगा,
#punamshastri
#ujjwalshandilya
राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के अभिकल्पक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पिंगली वेंकैया जी की पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
आपकी 'कल्पना' भारत की आत्मा और एकात्मता का प्रतीक बनकर लहराती है, हम सभी को प्रेरित करती है।
"जिनके शब्दों में राम नाम की गूंज है, जिनके कर्मों में धर्म की सेवा है,
ऐसे पूज्य बागेश्वर धाम सरकार को जन्मोत्सव की मंगलकामनाएं "
#BageshwarDhamSarkar #hanuman #Vrindavan
#bageshwardham
न चातिप्रणयः कार्यः कर्त्तव्योप्रणयश्च ते।
उभयं हि महान् दोषस्तस्मादन्तरदृग्भव। मृत्यु पूर्व बालि का अंगद कोउपदेश – तुम किसी से अधिक प्रेम या अधिक वैर न करना, क्योंकि दोनों ही अत्यन्त अनिष्टकारक होते हैं, सदा मध्यम मार्ग का ही अवलम्बन करना।