तेरी अँखियाँ के तसव्वुर में सदा मस्ताना हूँ
देख कर ज़ंजीर तेरे ज़ुल्फ़ की दीवाना हूँ
क्या हुआ गर है दिल-ए-सद-चाक मेरा तीरा-बख़्त
हुस्न की ज़ीनत हूँ तेरे सुर्मा हूँ गर शाना हूँ
जब सूँ है उस आश्ना की आश्नाई का ख़याल
नीं रहा हूँ आप में, मैं आप सूँ बेगाना हूँ
साथ रह जाएँगे यादों के नुकीले काँटे
मौसम-ए-वस्ल तो लम्हों में गुज़र जाएगा
खिल कभी पाएगी क्या दिल की कली दोबारा
क्या ये सहरा कभी गुलशन में बदल पाएगा
🌹🌹🌹
नज़र-नवाज़ नज़ारा बदल न जाए कहीं
ज़रा-सी बात है मुँह से निकल न जाए कहीं
वो देखते है तो लगता है नींव हिलती है
मेरे बयान को बंदिश निगल न जाए कहीं
यूं मुझको ख़ुद पे बहुत ऐतबार है लेकिन
ये बर्फ आंच के आगे पिघल न जाए कहीं
अंदाज़ मेरा मस्ताना, माँगे दिल का नज़राना ज़रा सोचके आँख मिलाना, हो जाए न तू दीवाना के हम भी जवाँ हैं, समा भी जवाँ है, न फिर हम से कहना मेरा दिल कहाँ है, मेरा दिल कहाँ है 😘 तकालीना !
السلام علیکم و رحمت الله وبركاته
मर्द का चिल्लाना समुन्द्र में लहरों की तरह हैं।
जबकि औरत की खामोशी समुन्द्र में चट्टानों कि तरह हैं
लहरें कितनी ही ताकतवर क्यों ना हो चट्टानों से टकरा दम तोड़ ही देतीं हैं ✍️
Good morning X Friends 🌼🌻
चार दिन रह गए मेले में मगर अब के भी
उस ने आने के लिए ख़त में लिखा कुछ भी नहीं
#हिज्र
मैं तो इस वास्ते चुप हूँ कि तमाशा न बने
वो समझते है मुझे उन से गिला कुछ भी नहीं
#हिना की कलम से
ये नयन डरे डरे, ये जाम भरे भरे ज़रा पीने दो,
कल की किसको खबर, इक रात होके निडर मुझे जीने दो
रात हसीं ये चाँद हसीं पर सबसे हसीं मेरे दिलबर और तुझसे हसीं, और तुझसे हसीं तेरा प्यार तू जाने ना ये नयन डरे डरे ...
रुख से पर्दा जरा जो सरकने लगा,
उफ्फ ये कमबख्त दिल क्यु धड़कने लगा,
दिल धड़कने लगा, दम अटकने लगा,
ये जो आंचल है, शिकवा है हमारा
क्यु छुपाता है, चेहरा ये तुम्हारा 😘
हम को किस के ग़म ने मारा ये कहानी फिर सही
किस ने तोड़ा दिल हमारा ये कहानी फिर सही
दिल के लुटने का सबब पूछो न सब के सामने
नाम आएगा तुम्हारा ये कहानी फिर सही 💔