
IPRD Saraikela-Kharsawan
@iprdsaraikella_
official twitter handle of DPRO saraikela kharsawan
ID: 1161238247655108609
13-08-2019 11:29:07
4,4K Tweet
3,3K Followers
877 Following




जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा आज सार्वजनिक परिवहन वाहनों का निरीक्षण किया गया। निर्धारित क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाने एवं बिना परमिट परिचालित वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की गई। Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand DC Seraikela-Kharsawan


प्रधानमंत्री खनीज क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY) एवं जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास (DMFT) की 10वीं वर्षगाँठ पर राजनगर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों हेतु चित्रकला, निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा विद्यालयी सामग्री का वितरण किया गया। Office of Chief Minister, Jharkhand




नीमडीह प्रखंड (चेलीयमा) में ‘आदि सेवा केंद्र’ का लोकार्पण किया गया। इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीण जनों को सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी एवं लाभकारी सेवाएँ एक ही स्थान पर सुलभ होंगी। #AdiSevaKendra Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand DC Seraikela-Kharsawan


कुचाई प्रखंड अंतर्गत छोटा सेगोई, मरंगहातु, गोमियडीह तथा तिलोपदा में ‘आदि सेवा केंद्र’ का लोकार्पण किया गया। इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीण जनों को सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी एवं लाभकारी सेवाएँ एक ही स्थान पर सुलभ होंगी। #AdiSevaKendra Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand



खरसावां प्रखंड के तेलाईडीह एवं बिटापुर में “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत #AdiSevaKendra का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र आदिवासी बहुल ग्रामों को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand DC Seraikela-Kharsawan


गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा एवं बुरुडीह में ‘आदि सेवा केंद्र’ का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह केंद्र ग्रामीण समुदाय को विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं आवश्यक सेवाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने में सहायक होगा। #AdiSevaKendra Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand DC Seraikela-Kharsawan



उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएँ, ताकि जिले के आमजन को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें। Office of Chief Minister, Jharkhand Ministry of Health IPRD Jharkhand DC Seraikela-Kharsawan


समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुआ। प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध एवं पारदर्शी निष्पादन तथा सभी योग्य लाभुकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। Office of Chief Minister, Jharkhand


उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध बालू उत्खनन/परिचालन के विरुद्ध राजनगर एवं इचागढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया। राजनगर क्षेत्र में छेलकानी एवं कोलाबेडिया घाट पर औचक जांच कर अवैध उत्खनन में प्रयुक्त डोंगी नावें नष्ट की गईं। Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand IPRD Saraikela-Kharsawan


इचागढ़ क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान 5000 सीएफटी अवैध बालू का स्टॉक पर विभागीय निर्देश के अलोक में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। #MissionCleanMining #zerotolerance Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand DC Seraikela-Kharsawan
