
Himachal Congress
@inchimachal
Official Twitter handle of Himachal Pradesh Congress Committee.
ID: 725550930280640512
http://INC.in 28-04-2016 05:03:16
50,50K Tweet
73,73K Followers
230 Following


प्रधानमंत्री ने ट्रंप का नाम नहीं लिया। ये सबको मालूम है क्या हुआ है और प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं। अगर PM ने बोल दिया, तो ट्रंप खुलकर बोलेंगे और पूरी सच्चाई रख देंगे, इसलिए प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं। :Rahul Gandhi





ट्रंप ने 30-32 बार बोला है कि मैंने सीजफायर करवाया। ट्रंप ने ये भी बोला है कि 5 जहाज गिरे हैं और अब वो 25% टैरिफ लगाने की बात बोल रहा है। आपने खुद से ये सवाल पूछा कि नरेंद्र मोदी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं? कंट्रोल किसके हाथ में है- बात समझिए। श्री Rahul Gandhi जी


प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याओं को मुख्यमंत्री श्री Sukhvinder Singh Sukhu जी ने शिमला में सुना। हर विषय पर विस्तार से चर्चा कर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसंवाद कार्यक्रम कांग्रेस सरकार का लोगों से सीधा जुड़ाव और पारदर्शी शासन की दिशा में मजबूत क़दम है।


हमारे पास सबूत है कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है। मैं 100% सबूतों के साथ ये बात कह रहा हूं। हम जैसे ही ये सबूत सबके सामने रखेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है। : नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi



नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में कांग्रेस के क़ानून, मानवाधिकार और सूचना का अधिकार विभाग द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय सम्मेलन’ में कांग्रेस अध्यक्ष श्री Mallikarjun Kharge जी और नेता प्रतिपक्ष श्री Rahul Gandhi जी के नेतृत्व में सहभागिता की। यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब देश का लोकतंत्र


मेरी बहन ने कल मुझे कहा था की राहुल तुम्हें पता है तुम आग से खेल रहे हो? मैंने कहा हाँ मुझे पता है. हममें से ज़्यादा लोग अंत में इसी आग में ख़त्म भी हो जायेंगे. मेरे परिवार ने मुझे यही सिखाया है कि बुज़दिल से कभी डरना नहीं -श्री Rahul Gandhi जी




