अब छत्तीसगढ़ और केंद्र दोनों ही जगह भाजपा की सरकार है. लोगों की सांस, लाखों पेड़ों के विनाश, पर्यावरण का सौदा… रद्द किया जा सकता है.
भाजपा का सुझाव सही है कि अब भी छत्तीसगढ़ के साथ इस नृशंस कार्रवाई को रोका जा सकता है. राजनीति छोड़ कर, सांस बचाने का काम किया जा सकता है.
सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहां ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां - ख़्वाजा मीर दर्द मीर के कहे इस शेर में बेहद ज़रूरी संदेश है कि एक बार उम्र बीतने के बाद फिर सफ़र करना आसान नहीं रह जाता।
#Hyderabad
बिरला मंदिर #हैदराबाद में हुसैन सागर झील के दक्षिणी छोर पर स्थित है। बिरला परिवार ने 1976 में हैदराबाद मंदिर का निर्माण करवाया था और इसे #राजस्थान से आयातित सफेद संगमरमर से बनवाया था। यह पहाड़ी 13 एकड़ के भूखंड पर 280 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है
आ जनं त्वेषसंदृशं माहीनानामुपस्तुतम्।
अगन्म बिभ्रतो नमः ॥ ऋग्वेद १०-६०-१॥
हमें उन लोगों को श्रद्धा और सम्मान देना चाहिए, जो तेजस्वी, यशस्वी और हृदय से दिव्य वृत्ति वाले हों। जिनसे प्रेरणा पाकर हमारा जीवन भी उज्जवल बनें। (ऋग्वेद १०-६०-१)
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा।
ज़मीं बंजर हुई तो क्या, वहीं से जल भी निकलेगा।
ना हो मायूस, ना घबरा, अंधेरों से मेरे साथी।
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।।
Good evening x friends
100 रुपये पाव है, 400 रुपये किलो । खेत में उगाने वाले किसान को कितना मिलता होगा ?
12-15 लोग किसान के खेत से लेकर हमारे थाली तक पहुँचने में जुड़े है ।
सोचिये किसान कितने लोगों का जीविका चला रहा है ।
अगर आप किसान परिवार से है या किसानों से जुड़े कार्य करते है तो अवश्य कुछ लिखिए ।
संगीत सुनने से न केवल मन को शांति मिलती है बल्कि स्ट्रेस (Stress Buster) भी दूर होता है । इंसान की जिंदगी से संगीत का रिश्ता बेहद अटूट है, व्यक्ति जब दुखी होता है तब भी संगीत सुनता है और जब खुश होता है तब भी संगीत का साथ नहीं छोड़ता है ।
संगीत सुनने से शारीरिक और मानसिक दोनों