गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile
गायत्री_धारा

@gayatri_dhara

ॐ गायत्री महादेवी सत्यं बुद्धिं परं गातिम् ...🕉️🧘
सर्वविद्याधिदेवी च , सर्वमंगलकारिणी ...🙏🏻📖

ID: 1900171220127264768

calendar_today13-03-2025 13:05:19

125 Tweet

97 Takipçi

93 Takip Edilen

गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

श्री राम केवल दशरथ पुत्र नहीं , अपितु वो जो घट घट में विद्यमान है । जो हम सभी के हृदय में💫 विद्यमान है , जिनकी अनुभूति से ही हमे सत्य और धर्म के पथ पर अडिग रहने की क्षमता मिलती है उन प्रभु श्री राम के चरणों में हम सभी नतमस्तक होते है...🙏🏻🚩 #श्रीराम #सनातनधर्म #हिंदू

गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

जिस राष्ट्र की आत्मा उसकी संस्कृति होती है, वह कभी मरणशील नहीं होता। हमारी शक्ति हमारे संस्कार हैं, और हमारी विजय हमारी एकता में है। जब तक अपने मूल अपनी संस्कृति, अपने संस्कारों से जुड़े रहोगे तब ही उत्थान होगा और जैसे ही विमुख होगे, अस्तित्व भी धराशाई हो जाएगा...जय मां भारती🚩

गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

माँ का धर्म सिर्फ लोरी गाकर सुलाना नहीं,बल्कि अपने पुत्र को जागृत करना है। वो बताती है 'त्वं न देहः, त्वं शुद्ध आत्मा। वो नींद नहीं देती, चेतना जगाती है...भारतवर्ष में सदा से ऐसी ही देवियों ने अपने वीर सपूतों को जन्म दिया और उन्हें देह से मुक्त कर अध्यात्म की तरफ अग्रसर किया ।

गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

"यथा मनः तथा जगत्" जैसा हमारा मन होगा, वैसा ही जगत प्रतीत होगा। हमारी दृष्टि हमारे चित्त से निकलती है हम जिस दृष्टिकोण से जीवन को देखते हैं, वही हमारी दुनिया बन जाती है। मनः शुद्धिः जगत् सुखम्...🧘🏻‍♀️🕉️

गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

युद्ध भूमि में हार जीत बाद की बात है, पहले मन के मैदान में भ्रम, भय और मोह को हराना होता है। गीता का आरंभ मनोभूमि के युद्ध से ही होता है । #InnerBattle #SpiritualWar

गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

"गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पाय। बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय॥" — कबीर भावार्थ: जब गुरु और भगवान दोनों सामने हों, तो किसे पहले प्रणाम करूं? मैं तो गुरु को प्रणाम करूंगा, जिनकी कृपा से ही मुझे भगवान का ज्ञान हुआ।

गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

मैं कैसे कह दूँ, मुझे भी आराम चाहिए, मेरी भारत माता को मिला अभी आराम नहीं।लाभ, वैभव,प्रतिष्ठा की भीड़ में, मैं कैसे विचलित हो जाऊं उस नीड़ में,जहाँ माँ की छांव नहीं, बस अपने स्वार्थ की तृष्णा हो । भले ही जग बोले , सुख ले, विश्राम ले,पर मेरी आत्मा बोले ,पहले मातृधर्म निभा ले ।

मैं कैसे कह दूँ, मुझे भी आराम चाहिए, मेरी भारत माता को मिला अभी आराम नहीं।लाभ, वैभव,प्रतिष्ठा की भीड़ में, मैं कैसे विचलित हो जाऊं उस नीड़ में,जहाँ माँ की छांव नहीं, बस अपने स्वार्थ की तृष्णा हो । भले ही जग बोले , सुख ले, विश्राम ले,पर मेरी आत्मा बोले ,पहले मातृधर्म निभा ले ।
गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

धर्म केवल कर्मकांड नहीं, बल्कि जीवन की श्रेष्ठता का मार्ग है। धृति (धैर्य), क्षमा, संयम, सत्य और शुचिता ये गुण जब जीवन में उतरते हैं, तभी व्यक्ति वास्तव में धार्मिक कहलाता है।

धर्म केवल कर्मकांड नहीं, बल्कि जीवन की श्रेष्ठता का मार्ग है।
धृति (धैर्य), क्षमा, संयम, सत्य और शुचिता  ये गुण जब जीवन में उतरते हैं, तभी व्यक्ति वास्तव में धार्मिक कहलाता है।
गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

राष्ट्र तभी महान बनता है जब उसके नागरिक धर्मनिष्ठ होते हैं। धर्म से ही राष्ट्र का उत्थान संभव है। धर्म ही राष्ट्र की आत्मा है जब धर्म शसक्त होता है, तभी राष्ट्र भी अजेय होता है। #सनातनधर्म #भारत_माता_की_जय

राष्ट्र तभी महान बनता है जब उसके नागरिक धर्मनिष्ठ होते हैं। धर्म से ही राष्ट्र का उत्थान संभव है। धर्म ही राष्ट्र की आत्मा है जब धर्म शसक्त होता है, तभी राष्ट्र भी अजेय होता है।
#सनातनधर्म #भारत_माता_की_जय
गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

अति प्रेम, अति क्रोध, अति ममता , सबका अंत विनाश है। हर भाव का सुंदरतम रूप सीमा में ही खिलता है अति सर्वत्र वर्जयेत् यही जीवन की नीति है #ChanakyaNeeti #जीवन_ज्ञान #SanatanWisdom #SpiritualTruth

अति प्रेम, अति क्रोध, अति ममता , सबका अंत विनाश है। हर भाव का सुंदरतम रूप  सीमा में ही खिलता है अति सर्वत्र वर्जयेत् यही जीवन की 
नीति है 
#ChanakyaNeeti #जीवन_ज्ञान #SanatanWisdom #SpiritualTruth
गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

वेदों की ओर लौटो , वेद ही वास्तविक जीवन आधार पद्धति की शैली है , इन्हीं के अनुसार जिया गया जीवन आदर्श है स्वामी जी ने समाज को वेदों का सच्चा संदेश दिया, और कर्म को पूजा का रूप बताया। #SwamiDayanandSaraswati #AryaSamaj #VedicWisdom

गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

छान्दोग्य उपनिषद् 6.12.3: तत्त्वमसि "तू वही है।" तुम कोई छोटा अस्तित्व नहीं हो जो ईश्वर तक पहुँचने की कोशिश कर रहा है। तुम स्वयं दिव्यता हो, जो रूप के माध्यम से स्वयं को जान रही है ब्रह्माण्ड और पिण्ड एक ही हैं। स्वयं को जान लेना ही सम्पूर्ण सृष्टि को जान लेना है।

छान्दोग्य उपनिषद् 6.12.3:
तत्त्वमसि  "तू वही है।"
तुम कोई छोटा अस्तित्व नहीं हो जो ईश्वर तक पहुँचने की कोशिश कर रहा है।
तुम स्वयं दिव्यता हो, जो रूप के माध्यम से स्वयं को जान रही है ब्रह्माण्ड और पिण्ड एक ही हैं।
स्वयं को जान लेना ही सम्पूर्ण सृष्टि को जान लेना है।
गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

न गच्छति विना पानं व्याधिरौषधशब्दतः। विनापरोक्षानुभवं ब्रह्मशब्दैर्ण मुच्यते ॥ विवेकचूड़ामणि (62 , श्लोक) भावार्थ:- जैसे रोग केवल औषधि के नाम से नहीं जाता, बल्कि उसे पीने से ही दूर होता है,वैसे ही ब्रह्म को केवल सुनकर मुक्ति नहीं मिलती, उसके लिए आत्मसात और अनुभव होना चाहिए।

न गच्छति विना पानं व्याधिरौषधशब्दतः।
विनापरोक्षानुभवं ब्रह्मशब्दैर्ण मुच्यते ॥ 
विवेकचूड़ामणि (62 , श्लोक)
भावार्थ:- जैसे रोग केवल औषधि के नाम से नहीं जाता, बल्कि उसे पीने से ही दूर होता है,वैसे ही ब्रह्म को केवल सुनकर मुक्ति नहीं मिलती, उसके लिए आत्मसात और अनुभव होना चाहिए।
गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

जो बरसों तक रहे जेल में, उनकी याद करें। जो फाँसी पर चढ़े खेल में, उनकी याद करें। याद करें काला पानी को, अंग्रेजों की मनमानी को, कोल्हू में जुट तेल पेरते, सावरकर से बलिदानी को। याद करें बहरे शासन को, बम से थर्राते आसन को, #वीर_सावरकर #वीर_सावरकर_जयंती

गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

चेतक पर चढ़कर जिसने, भाले से शत्रु संहारा था मातृभूमि के खातिर जिसने, जंगल में समय गुजारा था झुके नहीं वो मुग़लों से,अनुबंधों को ठुकरा डाला स्वाभिमान और देशभक्ति का, नया प्रतिमान रचा डाला..!! वीर शिरोमणि #महाराणा_प्रताप जन्मदिवस पर शत शत नमन🙏🏻#मातृभूमि #महाराणा_प्रताप_जयंती

गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

शरीर का सौंदर्य समय के साथ ढल जाता है। माया का प्रभाव कभी स्थायी नहीं रहता। जो भीतर से सुंदर है,जो नम्र है, जो सत्य और प्रेम से जुड़ा है वही वास्तव में तेजस्वी होता है। जो नश्वर है, जिसका एक दिन अंत निश्चित है, उसके लिए इतना संघर्ष, इतना घमंड, इतनी द्वेष क्यों?#SpiritualAwakening

गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

शुद्ध आहार → शुद्ध मन → स्थिर बुद्धि → आत्मस्मृति → मोक्ष। छांदोग्य उपनिषद और श्रीमद्भगवद्गीता ,दोनों ही बताते हैं कि आहार सिर्फ शरीर नहीं, आत्मा को भी प्रभावित करता है। सनातन संस्कृति में भोजन केवल पेट भरने का नहीं,चेतना जाग्रत करने का साधन है।#SanatanDharma #BhagavadGita

शुद्ध आहार → शुद्ध मन → स्थिर बुद्धि  → आत्मस्मृति → मोक्ष। छांदोग्य उपनिषद और श्रीमद्भगवद्गीता ,दोनों ही बताते हैं कि आहार सिर्फ शरीर नहीं, आत्मा को भी प्रभावित करता है। सनातन संस्कृति में भोजन केवल पेट भरने का नहीं,चेतना जाग्रत करने का साधन है।#SanatanDharma #BhagavadGita
गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

प्रसन्नवदनां सौभाग्यदां भाग्यदां हस्ताभ्यां अभयप्रदां मणिकणैः नानाविधैः भूषिताम्।" अर्थात् माता जो सदैव अपने भक्तों की रक्षा में तत्पर रहती हैं,सौभाग्य प्रदान करती है जिनके हाथों से अभय(निर्भयता)का वरदान मिलता है। हम सभी उन देवी के समक्ष नतमस्तक होते है🙇🏻‍♀️🙏🏻 #DivineMother

गायत्री_धारा (@gayatri_dhara) 's Twitter Profile Photo

In the echoes of the Guru's abode.. गुरु मोरे संग सदा है, जब देखूं तब पास। जो गुरु से दूर गया, सो भटका हर एक साँस॥ नमो नमः श्री गुरूपादुकाभ्यं...🙇🏻‍♀️🙏🏻 #गुरुपूर्णिमा #GuruBhakti #SanatanDharma #kabirvani