
Gautam Katyayn
@gkatyayn
Spiritual Activist, Vigorous Worshiper, Consultant Journalist, Student of History & Learner of Law.🌺🙏🏻
ID: 243642813
27-01-2011 14:09:25
3,3K Tweet
731 Takipçi
1,1K Takip Edilen


लालूजी आपके कनिष्ठ सुपुत्र Tejashwi Yadav ने किसी यादव या हिंदू लड़की को आपके बहु होने का अवसर नहीं दिया और आपके वंश को वेटिकन वाले जल में प्रवाहित कर दिया।क्या यह पारिवारिक मूल्य और संस्कार के अनुरूप था?आख़िर केवल ज्येष्ठ सुपुत्र Tej Pratap Yadav को ही दंडित क्यों करना?यह भेद क्यों?



चिंता नहीं करनी है Tej Pratap Yadav, सब ठीक होगा। धैर्य रखना है, अपने आराध्य के प्रति निष्ठा बनाए रखनी है। सबकुछ प्राप्त होगा।



प्रधान जी! आज तो बहुतों को नींद नहीं आने वाली है। आप Narendra Modi भाई साहब एकदम से दिल बुकनी करने का मौका नहीं छोड़ते हैं।









आपसे यह उम्मीद नहीं थी Dr Mohan Yadav जी! क्या इसी भूमि के लिए आपने भगवान बलराम के वंशवृक्ष वाले गणेश धाकड़ को महाकाल मंदिर के प्रशासक से हटा दिया? स्मरण रहे, ज़िलाधिकारी आशीष सिंह के कहने पर Shivraj Singh Chouhan जी ने गणेश जी को हटाया था, ख़ुद मुख्यमंत्री से हट गए। शुभकामना मोहनजी।


मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav जी! आपकी ताजपोशी मेरी ईष्टदेवी माँ भगवती बगलामुखी के आशीष से हुई है। लेकिन, यदि गणेश धाकड़ जी की सम्मानजनक पुनर्स्थापना नहीं हुई तो शायद #सिंहस्थ_महाकुंभ2028 में राज्य के मुखिया रूप में इस आयोजन का नेतृत्व आप नहीं कर सकेंगे। तय आपको करना है मोहनजी।


नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। वर्ष 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रूपए था जो अब बढ़कर 77690 करोड़ रूपए हो गया है। बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, नए विद्यालय भवनों के निर्माण एवं आधारभूत संरचनाओं
