Dinesh Rathour
@dineshrathour8
journlist hindustan
ID: 707882592528302080
http://livehindustan.com 10-03-2016 10:55:36
1,1K Tweet
132 Takipçi
703 Takip Edilen
सरकार के बार-बार निर्देश देने के बाद भी जनता की समस्या पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। सीतापुर जिले के मुंशीगंज इलाके में रोड न होने की वजह से घरों का पानी गलियों में भर रहा है। मच्छर अपना डेरा जमा रहे है। जिस कारण बीमारियां बढ़ने का खतरा पनप रहा है। CM Office, GoUP Yogi Adityanath
8 बजे आने वाली 13009 ट्रेन अभी तक अपने गंतव्य पर नही पहुंची है। लखनऊ के आगे उसे खड़ा कर दिया गया है। अब तक करीब 10 से ज्यादा ट्रेन निकल चुकी हैं। इसका कुछ पता ही नही की कब निकलेगी। क्या इस ट्रेन के लोग टिकट नही लेते है। Ministry of Railways Ashwini Vaishnaw
Dinesh Rathour हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया मोबाइल नंबर DM के माध्यम से हमारे साथ साझा करें। आप अपनी शिकायत/ समस्याएं सीधे railmadad.indianrailways.gov.in पर भी शीघ्र निवारण के लिए रजिस्टर कर सकते हैं x.com/messages/compo…
‘जस्टिस चंद्रचूड़ ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा’ Dainik Jagran No credit to #HTLS2022 ?
छुट्टी के दिन कोई परेशानी हो जाए तो उसदिन आपकी समस्या का हल होना मुश्किल ही है। बिजली नहीं आ रही। अंधेरे में काम करना पड़ रहा है। शिकायत लिखाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। रविवार होने के कारण अफसरों के सीयूजी फोन बंद हैं। Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited A K Sharma
irctc पर बनी लॉगिन से तीन मार्च को 14 मार्च की यात्रा के लिए टिकट बुक कराई थी, लेकिन किसी कारणवश जाना नहीं हो पा रहा है। जिसका PNR no. 6216448251 है। टिकट कैंसिलेशन के लिए मेल भी किया, लेकिन कैंसिल नहीं हुई है। अब चार्टभी बन चुका है। IRCTC IndianRailways Ministry of Railways
बिजली कर्मियों की हड़ताल का असर दिखने लगा है। सुबह से सीतापुर के मुन्शीगंज क्षेत्र मे लाइट नहीं आ रही। inverter भी जवाब दे गया। 3 दिन की हड़ताल भगवान जाने लाइट के दर्शन kab होंगे। Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited A K Sharma UPPCLLKO
सबसे तेज स्पीड और दो घंटे में Fiber कनेक्शन का दावा करने वाली Airtel 24 घंटे बाद भी वाईफाई का कनेक्शन नहीं कर पाई है। 11 अप्रैल को रजिस्टेशन कराया था। कनेक्शन तो दूर अभी तक केबल भी नहीं बिछा पाए हैं। इसे ही बेहतर सर्विस बोलते हैं क्या? airtel India @airtel_cares Airtel Care
दो साल पहले ट्विट किया था। फिर से सरकार बन गई। शहर को मंत्री भी मिल गया लेकिन इस gali को अब तक नई पहचान ना मिल सकी। इस रोड की सभी गलियों me नाली और इंटर लॉकिंग का काम हो चुका है। लेकिन इस gali पर पता नहीं किसी की नजर क्यों नहीं पड़ती। Rakesh Rathour 'Guru' (मोदी का परिवार) Yogi Adityanath Government of UP
महाराज जी और कोई तो सुनेगा नहीं, आप ही इस गली का हुलिया दिखवा लीजिए। साइकिल और बाइक तो दूर ये रास्ता पैदल चलने लायक भी नहीं है। पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं है। Yogi Adityanath Rajesh Verma Rakesh Rathour 'Guru' (मोदी का परिवार)
पता नहीं हमारी गली में वो दिन कब आएगा जब ऐसा शिलापट लगेगा। Rakesh Rathour 'Guru' (मोदी का परिवार) Yogi Adityanath Rajesh Verma
आज श्रीकांत शर्मा जी ka कार्यकाल याद आ रहा है। एक बार शिकायत करने पर समस्या का समाधान तुरंत होता था। आज सुबह 10 बजे से लाइट गायब है। कुछ पता नहीं कब आएगी। घरों me पानी तक अकाल पड़ गया है। Yogi Adityanath A K Sharma UPPCLLKO Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited
एयरटेल ब्रॉडबैंड वालों ने लूट मचा रखी है। महीने में 8 से 10 तो इनका डब्बा काम नहीं करता। कस्टमर केयर बोलता है ऐसी स्थिति में पैकेज की डेट को आगे बढ़ा दिया जाएगा। पैक जब एक्सपायर होता है तो बोलते है अब कुछ हो नहीं सकता। Airtel Cares airtel India Bharti Airtel