थाना Daraganj प्रभारी द्वारा बस्ती में गरीब लोगों के साथ दीपावली मनायी गयी' दीपावली के त्यौहार पर थाना क्षेत्र के निर्धन परिवार के लोगों को मिठाई, मोमबत्ती बांट कर दीपावली के इस पावन अवसर पर क्षेत्र अंतर्गत अनाथआश्रम में बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया गया।
PS Daraganj 15.01.2019लावारिस प्राप्त बच्चा गौरव गुप्ता उम्र लगभग 4 वर्ष को उसके विष्णु प्रसाद गुप्ता पुत्र कामता प्रसाद गुप्ता निवासी देवतालाब रीवा मध्य प्रदेश को सुपुर्द किया गया।
PS Daraganj 15.01.2019गुमशुदा शीतल सोनी पुत्री हरि विलाश सोनी को काफी प्रयास के बाद बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।यह दिनांक 1/1/19 से घर वालों से नाराज होकर चली गयी थी ।
27.1.2019 हनुमान मंदिर दर्शन करते समय एक विदेशी महिला सृजन व्हिटमैन अल्बर्ट का पर्स खो गया था जिसमें उनका पासपोर्ट वह एप्पल की मोबाइल थी जिसकी सूचना महावीर थानाकुंभ मेला में दर्ज कराई गई थी चौकी प्रभारीसंगमकेअथक प्रयास से उक्त विदेशी महिला का पर्सएप्पलकी मोबाइल वपासपोर्ट उपलब्ध
1954 कुंभ का बेहद दुर्लभ और अद्भत वीडियो .. जिसमें आपको आज़ादी के बाद के पहले कुंभ की कमाल की तैयारियाँ नज़र आएँगी और दिखेंगे गंगा किनारे राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद , प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री गोविंद वल्लभ पंत।
परमात्मा से प्रार्थना है कि उत्तरायण सूर्य का झरता-बरसता प्रकाश हमारे जीवन में अवतरित होकर हमारे मन-प्राण को आलोकित करे; सोये हुए विवेक को जाग्रत कर ज्योतित करे तथा हमारी अंतर-वीणा के बिखरे स्वरों को लयबद्ध कर समवेत मानव-कल्याण राग को गुंजित करे।
Sho दारागंज व क्राइम ब्रांच कुम्भ मेला के सहयोग से NRI श्री प्रशांत शुक्ला जी का खोया हुआ पर्स बरामद करके उनको सुपुर्द किया गया । आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना दारागंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम के द्वारा सुपारी किलर को साथी सहित गिरफ्तार कर कब्जे से 01 पिस्टल, 01 तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस व स्कूटी बरामद की गयी