आज पांचाल घाट पर गंगा के जलस्तर को देखा एवं पर्यटन विभाग द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया, समस्त निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण व मानक के अनुरूप जल्द पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया।
आज जिला वृक्षारोपण, जिला गंगा एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक की, 09 जुलाई 2025 को होने वाले वृहद वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा की गई, सभी विभागों को पौधों का उठान सुनिश्चित कराने एवं वृक्षारोपण को उत्सव के रूप में मानये जाने व पौधों की जिओ टैगिंग कराने के निर्देश दिये।
आज ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया , प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संबंधित अधिकारियो को दिए।
आज प्राथमिक विद्यालय पुठरी विकास खंड मोहम्मदाबाद का औचक निरीक्षण किया,विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता संतोषजनक पाया गयी, विद्यालय परिसर में खाली पड़ी जमीन पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये।
आज समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सिरौली वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया, वृद्धजनों की समस्याओं को सुना और वृद्धाश्रम में रहने वाले असहाय वृद्धों का विशेष ध्यान रखने उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य जांच, भोजन और सफाई जैसी व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिये संबंधित को निर्देशित किया।
09 जुलाई 2025 को होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों के स्थलीय निरीक्षण हेतु विकास खंड मोहम्दाबाद के पुठरी पहुँचकर वृक्षारोपण की तैयारियों को देखा व वृक्षारोपण के लिये चयनित स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत 9 जुलाई 2025 को होने वृक्षारोपण अभियान 2025 की बैठक संयुक्त विकास आयुक्त की उपस्थिति में की गई, समस्त विभागों को हरितमा एप द्वारा पौधरोपण की जिओ टैगिंग करने के लिये निर्देशित किया।
आज ग्राम पुठरी एवं दुल्लामई में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में मा0 मंत्री श्री राकेश राठौर एवं आयुक्त महोदय कानपुर मंडल व मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में पौधरोपण किया,जनपद वासियों से एक पेड़ माँ के नाम लगाने एवं उसको संरक्षित करने की अपील की।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL), आगरा के प्रबंध निदेशक श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की, बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार, लंबित कार्यों की प्रगति की समीक्षा, और जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फर्रूखाबाद में आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत वृहद रोजगार मेला का शुभारंभ किया, समस्त चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं ।
आज जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया, कृषकों को वैज्ञानिक तकनीकों, उन्नत बीज, उर्वरक प्रबन्धन, सिचाई, कीट नियंत्रण आदि विषयों पर जानकारी दी एवं कृषकों के जैविक कीटनाशी किट तथा रागी वाजरा, तिल के मिनीकिट एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया ।
पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश
बिहार में पंजीकृत मतदाता 25 जुलाई तक गणना प्रपत्र भरने एवं
आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने की अपील
लखनऊ: 18 जुलाई, 2025
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार पाठक ने बताया कि बिहार राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025
आज तहसील कायमगंज में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता की,समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों को पारदर्शिता और समयबद्धता से निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 27 जुलाई को जनपद के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाले समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रा0परीक्षा 2023 को निष्पक्ष,शांतिपूर्वक व नक़ल विहीन संपन्न कराने हेतु समस्त सेक्टर/ स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में 01 करोड़ से अधिक की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की, निर्माण कार्यो में मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने,सभी कार्यो को ससमय पूर्ण किये जाने एवं पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को नियमानुसार विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम केअंतर्गत निर्माणाधीन राजकीय बालिका इंटर कालेज भवन का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था यू0पी0सी0एल0डी0एफ0को निर्माण कार्य में मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने एवं को ससमय पूर्ण किये जाने निर्देश दिए।
कन्या प्रा0विद्यालय एवं कम्पोजिट विद्यालय बढ़पुर नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया, छात्र-छात्रों से संवाद किया, विद्यालय में शिक्षा का स्तर संतोषजनक पाया गया, मिड डे मील की गुणवत्ता सही रखने और साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
आज राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एफ0एम0डी0 टीकाकरण के छठे चरण के लिये वेटनरी ऐम्बुलेंस व बहुउद्देशीय सचल वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
शहीद लेफ्टिनेंट कमाण्डर कौशलेंद्र सिंह राठौर चिकित्सालय, ए.एन.एम.ट्रेनिग सेंटर व पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण किया,सभी व्यवस्थायें दुरुस्त करा कर हॉस्पिटल को क्रियाशील किय जाने के लिये सी0एम0ओ0 को निर्देशित किया जिससे हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं का आम जनमानस को लाभ मिल सके।