Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile
Chhaya Bhusari

@chhayabhusari

*🦚भावनाओं का वर्चस्व ही अध्यात्मवाद है*

ID: 913449844169089024

calendar_today28-09-2017 17:06:28

10,10K Tweet

3,3K Takipçi

427 Takip Edilen

Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🌅प्रभात दर्शन सुविचार - "जिस प्रकार नित्य भोजन किया जाता है। उसी प्रकार मानसिक उत्कर्ष के लिए उपयोगी स्वाध्याय भी आवश्यक है। स्वाध्याय के लिए ऐसा साहित्य चुना जाना चाहिए जो उपयोगी जानकारियाँ देता हो और जीवन को आदर्शों और सत्प्रवृत्तियों की ओर ले जाता हो।" "विचार क्रांति अभियान"

🌅प्रभात दर्शन

सुविचार - "जिस प्रकार नित्य भोजन किया जाता है। उसी प्रकार मानसिक उत्कर्ष के लिए उपयोगी स्वाध्याय भी आवश्यक है। स्वाध्याय के लिए ऐसा साहित्य चुना जाना चाहिए जो उपयोगी जानकारियाँ देता हो और जीवन को आदर्शों और सत्प्रवृत्तियों की ओर ले जाता हो।"
"विचार क्रांति अभियान"
Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🌅 प्रभात दर्शन सुविचार -"जीवन के अंतिम पड़ाव पर जब जीवन भर का लेखा-जोखा किया जाता है तो अधिकांश लोग गहरे पश्चाताप, दुःख एवं अशांति से क्लांत देखे जाते है। खुशी की मृगतृष्णा में जीवन यों ही व्यर्थ चला जाता है और बचता है एक भाव कि एक मौका और मिलता तो जीवन को सही ढंग में जी पाते।"

🌅 प्रभात दर्शन

सुविचार -"जीवन के अंतिम पड़ाव पर जब जीवन भर का लेखा-जोखा किया जाता है तो अधिकांश लोग गहरे पश्चाताप, दुःख एवं अशांति से क्लांत देखे जाते है। खुशी की मृगतृष्णा में जीवन यों ही व्यर्थ चला जाता है और बचता है एक भाव कि एक मौका और मिलता तो जीवन को सही ढंग में जी पाते।"
Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🔴हर मनुष्य खुशी के तलाश में है। जाने-अनजाने में उनके प्रयास एवं चेष्टाओं के पीछे उद्देश्य एक ही होता है कि वह किसी तरह से खुश रहे। उसके दिन भरके क्रियाकलाप अमूमन इसी एक उद्देश्य के इर्द-गिर्द केंद्रित रहते हैं, लेकिन शाम को जब लेखा-जोखा किया जाता है तो अधिकांश दुःखी होते है।

Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🌅 प्रभात दर्शन सुविचार - "हमारे यहाँ महान पुरूषों का बहुत अधिक आदर-सम्मान किया जाता है, यहाँ तक कि उनको देवता मानकर पूजा भी जाता है, पर जिन सदगुणों के कारण वे इतने महान हो सके उनका अनुकरण करने का प्रयत्न नहीं किया जाता।" "विचार क्रांति अभियान" होली की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏💐

🌅 प्रभात दर्शन 

सुविचार - "हमारे यहाँ महान पुरूषों का बहुत अधिक आदर-सम्मान किया जाता है, यहाँ तक कि उनको देवता मानकर पूजा भी जाता है, पर जिन सदगुणों के कारण वे इतने महान हो सके उनका अनुकरण करने का प्रयत्न नहीं किया जाता।"
"विचार क्रांति अभियान"
होली की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏💐
Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🌅 प्रभात दर्शन सुविचार - "संसार बुरा भी है और भला भी। यहाँ न दोस्तों की कमी है, न सज्जनों की। पर यह सब होते हुए भी हमारे दृष्टिकोण का चुंबकत्व अपने आप में ऐसा शक्तिशाली तत्व है, जो अपने आकर्षक से अपनी जाति की वस्तुओं, आत्माओं एवं परिस्थितियों को खींचकर समीप ले आता है।" -AWGP

🌅 प्रभात दर्शन 

सुविचार - "संसार बुरा भी है और भला भी। यहाँ न दोस्तों की कमी है, न सज्जनों की। पर यह सब होते हुए भी हमारे दृष्टिकोण का चुंबकत्व अपने आप में ऐसा शक्तिशाली तत्व है, जो अपने आकर्षक से अपनी जाति की वस्तुओं, आत्माओं एवं परिस्थितियों को खींचकर समीप ले आता है।"
 -AWGP
Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🔴 रंगपंचमी (१) रंगों की महफिल में मचलने लगे नवरंग, इनसे खेलने में सारी दुनिया हो गई दंग। लेकिन क्या कोई रंग छू सका हमारा अंंतरंग, बहिरंग में ही रमता मानव हरदम इनके संग। चित्त में खुशियों के अंबारों से मची हलचल, इनकी छटाओं से तो उमड़ते प्रेम के बादल। क्रमशः

🔴 रंगपंचमी

(१)
रंगों की महफिल में मचलने लगे नवरंग,
इनसे खेलने में सारी दुनिया हो गई दंग।

लेकिन क्या कोई रंग छू सका हमारा अंंतरंग,
बहिरंग में ही रमता मानव हरदम इनके संग।

चित्त में खुशियों के अंबारों से मची हलचल,
इनकी छटाओं से तो उमड़ते प्रेम के बादल।
क्रमशः
Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🔴 रंगपंचमी (१) रंगों की महफिल में मचलने लगे नवरंग, इनसे खेलने में सारी दुनिया हो गई दंग। लेकिन क्या कोई रंग छू सका हमारा अंंतरंग, बहिरंग में ही रमता मानव हरदम इनके संग। चित्त में खुशियों के अंबारों से मची हलचल, इनकी छटाओं से तो उमड़ते प्रेम के बादल। क्रमशः

🔴 रंगपंचमी
(१)
रंगों की महफिल में मचलने लगे नवरंग,
इनसे खेलने में सारी दुनिया हो गई दंग।

लेकिन क्या कोई रंग छू सका हमारा अंंतरंग,
बहिरंग में ही रमता मानव हरदम इनके संग।

चित्त में खुशियों के अंबारों से मची हलचल,
इनकी छटाओं से तो उमड़ते प्रेम के बादल।
क्रमशः
Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🔴 रंगपंचमी (२) भक्ति रंग से उठती आत्मीय आनंद की तरंग, ऐसा लगता विश्व ब्रह्मांड में हिलोरे लेता विहंग। जो इस रंग में डूबकर होगा सदा पुलकित, ईश्वरीय रस से जीवन भी रहेगा प्रफुल्लित। ऐसे ही इंद्रधनुषीय रंगों से दिल में उठती उमंग, ईश्वरीय रंग में घुल-मिलकर सब हो जाएँ एकरंग। 🙏🌷

Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🌅 प्रभात दर्शन सुविचार -"जो प्राप्त है, उसमें प्रसन्नता अनुभव करते हुए अधिक के लिए प्रयत्नशील रहना बुद्धिमानी की बात है, पर यह परले सिरे की मूर्खता है कि अपनी कल्पना के अनुरूप सब कुछ न मिल पाने पर मनुष्य असंतुष्ट ही बना रहे। सबकी सब इच्छाएं कभी पूरी नहीं हो सकती।" -AWGP 🙏💐

🌅 प्रभात दर्शन 

सुविचार -"जो प्राप्त है, उसमें प्रसन्नता अनुभव करते हुए अधिक के लिए प्रयत्नशील रहना बुद्धिमानी की बात है, पर यह परले सिरे की मूर्खता है कि अपनी कल्पना के अनुरूप सब कुछ न मिल पाने पर मनुष्य असंतुष्ट ही बना रहे। सबकी सब इच्छाएं कभी पूरी नहीं हो सकती।"
-AWGP
🙏💐
Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🌅 प्रभात दर्शन सुविचार - "हमारे यहाँ महान पुरूषों का बहुत अधिक आदर-सम्मान किया जाता है, यहाँ तक कि उनको देवता मानकर पूजा भी जाता है, पर जिन सदगुणों के कारण वे इतने महान हो सके उनका अनुकरण करने का प्रयत्न नहीं किया जाता।" "विचार क्रांति अभियान" आप सभी का दिन शुभ-मंगलमय हो 🙏💐

🌅 प्रभात दर्शन 

सुविचार - "हमारे यहाँ महान पुरूषों का बहुत अधिक आदर-सम्मान किया जाता है, यहाँ तक कि उनको देवता मानकर पूजा भी जाता है, पर जिन सदगुणों के कारण वे इतने महान हो सके उनका अनुकरण करने का प्रयत्न नहीं किया जाता।"
"विचार क्रांति अभियान"
आप सभी का दिन शुभ-मंगलमय हो 🙏💐
Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🔴महाभाग कौत्स कठोर तप साधना में संलग्न थे। देवराज इन्द्र उनके पास गये और पूछा-किस प्रयोजन के लिए तप है भगवन्, मुझे आज्ञा दे कि आपका अभीष्ट प्रस्तुत करूं। कौत्स ने कहा-देव, केवल आत्म-शुद्धि के लिए तप कर रहा हूँ। यह आन्तरिक अशुद्धि ही अभावों और कामनाओं से जीव को संतप्त करती है।

Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🔴 साधना का दीप जलाने के लिए बाती बनना पड़ेगा अन्यथा केवल मिट्टी का बरतन बनने से क्या साध्य होगा? आवश्यक यह है कि शरीर के साथ अंतर्मन की ज्योति में स्नेह की , श्रद्धा की बाती को प्रेम से प्रज्जवलित करना होगा। तभी यह साधना का कमल दलदल की वेदनाओं से पात्रता को विकसित करेगा। -AWGP

🔴 साधना का दीप जलाने के लिए बाती बनना पड़ेगा अन्यथा केवल मिट्टी का बरतन बनने से क्या साध्य होगा? आवश्यक यह है कि शरीर के साथ अंतर्मन की ज्योति में स्नेह की , श्रद्धा की बाती को प्रेम से प्रज्जवलित करना होगा। तभी यह साधना का कमल दलदल की वेदनाओं से पात्रता को विकसित करेगा।
-AWGP
Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

दिनांक:21 🔴 लगन और श्रम का महत्व (1) मनुष्य में गर नीरसता होगी, तो वह आधे-अधूरे काम करेगा, श्रम से भी जी चुराता रहेगा, और काम का परिणाम शून्य देगा। लगन की अगन ही तो है, जो मनुष्य में उत्साह पैदा करती है, और ऐसे अनगिनत कार्य करवायेगी, देखकर लोग दांतों तले ऊंगली दबायेंगे। -AWGP

Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

दिनांक:21 🔴 लगन और श्रम का महत्व (2) हाँ लेकिन ऐसा सामान्यतः होता नहीं , बिरले ही है जो जीवन लक्ष्य को, लगन और श्रम के माध्यम से, प्राप्त करने में सफल होते हैं। जो पेट-प्रजनन तक सीमित रहते है, उनका स्तर निम्न बना रहता है, खाओ ,पियो और ऐश करो, यही उनके जीवन का नारा होता। -AWGP

Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🔴 लगन और श्रम का महत्व (३) जो ज्ञान, साहित्य, संगठन, गुरुकुल, और वैचारिक क्रांति द्वारा ऊपर उठे, यह लगन और श्रम का परिणाम है। ऋषियों के जीवन में दिखाई देता है। लगन और श्रम के अनेक उदाहरण है, पूर्व में जिनका जीवन सामान्य ही था, किंतु लगन और श्रम के बलबूते पर, वे सिद्ध पुरुष हुए।

Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🌅प्रभात दर्शन सुविचार - "जो असंयम, आलस्य, आवेश, और अव्यवस्था की साधारण कमजोरियों को जीत नहीं सका; वह षडरिपुओं, असुरक्षा के आक्रमणों का मुकाबला कैसे करेगा। संत, ऋषि और देवता बनने से पहले हमें मनुष्य बनना चाहिए। जिसने मनुष्यता की शिक्षा पूरी नहीं की,महात्मा क्या बनेगा।" -AWGP

🌅प्रभात दर्शन 

सुविचार - "जो असंयम, आलस्य, आवेश, और अव्यवस्था की साधारण कमजोरियों को जीत नहीं सका; वह षडरिपुओं, असुरक्षा के आक्रमणों का मुकाबला कैसे करेगा। संत, ऋषि और देवता बनने से पहले हमें मनुष्य बनना चाहिए। जिसने मनुष्यता की शिक्षा पूरी नहीं की,महात्मा क्या बनेगा।"
-AWGP
Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🔴 पहलगाम (१) कोई कहता है आतंकवादी हमला, कोई कहता है कट्टरवादी है, या खुद पाकिस्तान ही हमलेवार है, इसकी पुनरावृत्ति कब तक होगी? कब तक हिंदू-मुस्लिम करते रहेंगे? क्या मानव, इतनी पहचान पर्याप्त नहीं? जो 2 दिन सुखद जीवन बिताने गए थे, वे अपनी जान गंवाकर आ गये! इनका दोष ही क्या था?

Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🔴 पहलगाम (२) क्या लुका-छिपी का खेल चल रहा है? कि हिंदूओं को ढूंढ-ढूंढ कर कौन मारेगा? अब तो मानव का मानव से , विश्वास ही उठता जा रहा है, क्रूरता की भी हद होती है, पर्यटकों पर बेछूट गोलीबारी कर, मौत का खौफनाक मंज़र सामने देखा, वो भी अपने रिश्ते-नातेदारों को ! विनम्र श्रद्धांजलि 🙏

🔴 पहलगाम
(२)
क्या लुका-छिपी का खेल चल रहा है?
कि हिंदूओं को ढूंढ-ढूंढ कर कौन मारेगा?
अब तो मानव का मानव से ,
विश्वास ही उठता जा रहा है,
क्रूरता की भी हद होती है,
पर्यटकों पर बेछूट गोलीबारी कर,
मौत का खौफनाक मंज़र सामने देखा,
वो भी अपने रिश्ते-नातेदारों को !
विनम्र श्रद्धांजलि 🙏
Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🌅प्रभात दर्शन अर्थात - "दुष्टों और कांटों को दूर करने के दो ही उपाय हैं - या तो जूतों से उनका मुंह कुचल दिया जाए अथवा दूर से ही उन्हें त्याग दिया जाए (उनसे दूरी बना ली जाए) ।" आतंकवादियों एवं उनके समर्थकों के साथ ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए। -विचार क्रांति अभियान शुभ दिन 🙏💐

🌅प्रभात दर्शन

अर्थात - "दुष्टों और कांटों को दूर करने के दो ही उपाय हैं - या तो जूतों से उनका मुंह कुचल दिया जाए अथवा दूर से ही उन्हें त्याग दिया जाए (उनसे दूरी बना ली जाए) ।" आतंकवादियों एवं उनके समर्थकों के साथ ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए। 
-विचार क्रांति अभियान 
शुभ दिन 🙏💐
Chhaya Bhusari (@chhayabhusari) 's Twitter Profile Photo

🌅 सांध्य दर्शन सुविचार- "जब आप सदुपदेशों की संगति में रहते है, तो गुप्त रूप से अच्छाई में बदलते भी रहते है, यह सूक्ष्म मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया स्थूल नेत्रों से दीखती नहीं है, किंतु इसका प्रभाव तीव्र होता रहता है।अंततः मनुष्य उन्हीं के अनुसार बदल जाता है।" "विचार क्रांति अभियान"

🌅 सांध्य दर्शन

सुविचार- "जब आप सदुपदेशों की संगति में रहते है, तो गुप्त रूप से अच्छाई में बदलते भी रहते है, यह सूक्ष्म मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया स्थूल नेत्रों से दीखती नहीं है, किंतु इसका प्रभाव तीव्र होता रहता है।अंततः मनुष्य उन्हीं के अनुसार बदल जाता है।"
 "विचार क्रांति अभियान"