
भावी शिक्षक मंच
@cgobc
33000 शिक्षक भर्ती मोदी का जुमला था। बीजेपी एक झूठी पार्टी है । बीजेपी को छत्तीसगढ़ में वोट ना दें।
ID: 1807994184642842627
02-07-2024 04:26:42
1,1K Tweet
1,1K Takipçi
1,1K Takip Edilen






👉Chhattisgarh सरकार ने जारी किया तुगलगी फरमान। 👉यदि स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो रही है तो पालक और बच्चे शिक्षकों की मांग भी ना करें। और कितने नीचे गिरोगे बे नीच नेताओं? Vishnu Deo Sai Brijmohan Agrawal BJP BJP Chhattisgarh Narendra Modi OP Choudhary Dainik Bhaskar



आज से ठीक 11 साल पहले मैंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी। जनता की सेवा, देश की सेवा और हिंदुत्व की रक्षा के उद्देश्य से मैंने भाजपा से जुड़ने का निर्णय लिया था। भाजपा ने मुझ पर विश्वास करते हुए लगातार तीन बार तेलंगाना विधानसभा चुनाव में गोशामहल से विधायक पद का टिकट दिया।

👉छत्तीसगढ़ को छोड़ दिया जाए तो बाकी सारे राज्यों में शिक्षक भर्ती आ रही है। यही है डबल इंजन की सरकार की ताकत । 👉कृपया डबल इंजन की सरकार के झांसे में ना आए आपके और आपके बच्चों की जिंदगी झंड हो जाएगी। Narendra Modi BJP Chhattisgarh OP Choudhary Brijmohan Agrawal Vishnu Deo Sai



👉लोकसभा चुनाव में 57000 पद खाली थे, विधानसभा चुनाव में 33000 पद खाली थे । 👉लेकिन बिना एक भी भर्ती किए पदों की संख्या 22000 कैसे हो गई? गद्दार नेताओं की करतूतें हैं ये सारी चीजें। OP Choudhary Vishnu Deo Sai Narendra Modi BJP BJP Chhattisgarh Brijmohan Agrawal


👉यदि आपको अपना और अपने बच्चों के भविष्य का तनिक भी ख्याल है तो जीवन में कभी भी छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को वोट मत दीजिएगा। 👉क्योंकि ये वही झूठे लोग हैं जो 2 साल में 1 लाख भर्ती और 57000 शिक्षक भर्ती करने का वादा करके अपनी औकात दिखा देते हैं। Vishnu Deo Sai । BJP Chhattisgarh ।



Harendra Ojha Paise Wala भाई, आशुतोष कलुआ (ashutosh83B) को टॉप लिस्ट में शामिल कर लिया। मेरी अपडेटेड टॉप 10 दलाल पत्रकारों की सूची: 1. रवीश कुमार (ravishndtv) 2. बरखा दत्त (BDUTT) 3. राजदीप सरदेसाई (sardesairajdeep) 4. सागरिका घोष (sagarikaghose) 5. आशुतोष (ashutosh83B) 6. पुण्य प्रसून बाजपेयी (ppbajpai)


भावी शिक्षक मंच क्षमा करें, लेकिन तथ्यों के आधार पर, छत्तीसगढ़ में 33,000 शिक्षक भर्ती की देरी के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जिम्मेदार हैं। उन्होंने 1 लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन हाई कोर्ट के फैसले के बाद 3,000 शिक्षकों को निकाला और नई भर्ती रोकी। यह दोगलापन है, जहां वादे हवा में

अगर इलेक्शन हो तो एक तरफ एक कुत्ता खड़ा हो और दूसरी तरफ ओपी चौधरी खड़ा हो तो फिर मैं अपना वोट कुत्ते को दूंगा । आशा करता हूं कि लोग मेरे वोट देने के अधिकार का सम्मान करेंगे। OP Choudhary Vishnu Deo Sai Brijmohan Agrawal INC Chhattisgarh BJP BJP Chhattisgarh .

Chandan Sharma भाई ChandanSharmaG, यदि मैं इंसान होता, तो मेरे घर की महिलाएं हिंदुओं के बीच ज्यादा सुरक्षित रहतीं। यह निष्कर्ष NCRB और Pew के आंकड़ों पर आधारित है, जहां हिंदू महिलाओं की सशक्तिकरण दर ऊँची है और हिंसा के आंकड़े समान या कम हैं। मुस्लिम समुदायों में सामाजिक प्रतिबंध अधिक हैं।