हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गांव में
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए
दुष्यंत कुमार की जयंती पर श्रद्धांजलि!
🔴1 सितम्बर युद्ध के खिलाफ
🔵अंतर्राष्ट्रीय शांति और एकजुटता दिवस पर
वामपंथी दल समूह की पुकार पर महाजुलूस
🔴कोलकाता में महाजुलूस का नेतृत्व करते हुए वाममोर्चा के अध्यक्ष बिमान बसु,सी पी आई( एम) के पोलिटब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम,श्रीदीप भट्टाचार्य सहित नेतृत्व।
कूचबिहार।
वाममोर्चा सरकार के पूर्व मंत्री कामरेड दिनेश चंद्र डाकुआ की श्रद्धांजलि सभा।
सी पी आई( एम) कूचबिहार जिला कमेटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि देते हुए सी पी आई( एम )पश्चिम बंगाल के सचिव मोहम्मद सलीम,जीवेश सरकार, अशोक भट्टाचार्य, अलकेश दास #CPIM
"हमलोग पिछले 25 साल से कह रहे हैं कि अगर एशिया में अमेरिकी साम्राज्यवाद का दबदबा कम करना है तो रूस , चीन और भारत को करीब आना होगा।"
___मोहम्मद सलीम (CPIM पश्चिम बंगाल के सचिव)
1st Sitaram Yechury Memorial Lecture
Prof Irfan Habib on “ The Left in the National Movement and it’s Legacy”
Date: September 15 at 3 pm
Venue: HKS Surjeet Bhavan, ITO, New Delhi
आज खेत मजदूर यूनियन के इतिहास पर हान्नान मोल्ला की पुस्तक A short history of AIAWU का नयी दिल्ली में लोकार्पण करते हुए किसान और खेत मजदूर आंदोलन के नेता डॉ. अशोक ढवले , वीजू कृष्णन , अखिल भारतीय महासचिव बोडा वेंकट, संयुक्त सचिव विक्रम सिंह ।
आज कोलकाता में चीन के कार्यकारी कौंसुल जनरल क्विन यांग (Qin Yong) और उप कौंसुल ली श्यू(Li Shuyue) ने सी पी आई (एम )पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी के दैनिक मुखपत्र 'गणशक्ति 'के संपादक और पार्टी की केन्द्रीय कमेटी के सदस्य शमीक लाहिड़ी से मुलाकात की।
पूर्व बर्धमान जिला के अंतर्गत सी पी आई (एम) रायना _2 एरिया कमेटी द्वारा जल्द से जल्द 100दिन का काम शुरू करने , योग्य लोगों का नाम आवास योजना में शामिल करने,बंद हो गये सामाजिक भत्ता को चालू करने की मांग पर रायना -2बी डी ओ आफिस अभियान में ज्ञापन देने के लिए जाता हुआ विशाल जुलूस।
मुर्शिदाबाद जिला के रानीनगर में तृणमूल कांग्रेस के दबाब के कारण आत्महत्या करनेवाले शिक्षक के परिवार के साथ सी पी आई (एम) पश्चिम बंगाल के सचिव मोहम्मद सलीम। जिला सचिव जामिर मोल्ला उपस्थित।