Jitendra Bambode(@BambodeJitendra) 's Twitter Profileg
Jitendra Bambode

@BambodeJitendra

ID:1270344779075858434

calendar_today09-06-2020 13:19:45

6,9K Tweets

880 Followers

262 Following

Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. वोट हर पात्र नागरिक का संवैधानिक अधिकार। पूरी निर्भयता के साथ इस हक का इस्तेमाल करके सत्ता में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास जरूरी। चुनाव आयोग भी स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव तथा ख़ासकर गरीबों, मज़लूमों, महिलाओं को वोट देने में उनका पूरा-पूरा सहयोग करे।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. देश में हो रहे 18वें लोकसभा आमचुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग से ही ’पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ पूरे होश व जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की सभी वोटरों से अपील, ताकि रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार देश में बने।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. जहाँ तक भारत में सम्पत्ति व सरकारी भूमि वितरण आदि से जुड़े मामलों में दलितों व वंचितों के लिए न्याय का सवाल है तो इनकी सरकारों की सही नीयत के अभाव के कारण यहाँ गरीबी, पिछड़ापन, पलायन की विवशता अदि दूर नहीं हो पायी। कांग्रेस को उसकी ऐसी दाग़दार विरासत से मुक्ति मुश्किल। 2/2

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा भारत में धन के वितरण की आड़ में, अमेरिका की तरह, निजी सम्पत्ति पर ’विरासत टैक्स’ की सोच व उसकी पैरवी गरीबों की भलाई का कम व राजनीति से प्रेरित इनकी ’गरीबी हटाओ’ की चर्चित विफलता पर से लोगों का ध्यान बांटने का चुनावी प्रयास ज्यादा लगता है। 1/2

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

3. किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के बजाय देश व देश के करीब सवा सौ करोड़ मेहनतकश जनता की गरीबी व बेरोजगारी-मुक्त ’अच्छे दिन’ लाने के लिए वोट करने में ही देश व जनहित निहित। देश में बहुजन-हितैषी ’अच्छी सरकार’ के लिए वोट करने के लिए आगे आयें। अतः ’पहले मतदान फिर जलपान’।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. कांग्रेस के ’गरीबी हटाओ’ की तरह भाजपा द्वारा भी बड़ी वादाखिलाफी, जबकि देश को संविधान के मानवतावादी व कल्याणकारी पवित्र उद्देश्य के तहत चलाकर बहुजनों का अपेक्षित विकास सरकार का मूल कर्तव्य। फिर करोड़ों गरीबों, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों का जीवन लगातार लाचार, बदहाल क्यों?

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. देश में आज लोकसभा के लिए दूसरे चरण के मतदान में खासकर गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं व अन्य वंचितों को यह जरूर सोचना है कि भाजपा के अच्छे दिन तो आपने ला दिए लेकिन आपके ’अच्छे दिन’ लाने के उनके बहुप्रचारित लुभावने वादे का क्या हुआ? बल्कि उनका जीवन इतना त्रस्त क्यों?

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. फिर भी अब इसको लेकर पूरी तरह से गलत व फेक वीडियो बनाकर भाजपा के पक्ष में प्रचारित करने का बेहद अनुचित राजनीतिक प्रयास किया जा रहा है, जिसके सम्बंध में पुलिस व चुनाव आयोग को भी तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. सर्वविदित है कि आज आगरा की विशाल चुनावी जनसभा सहित अपनी सभी जनसभाओं में केन्द्र द्वारा थोड़ा फ्री राशन देकर वोट माँगने की चुनावी चाल की निन्दा करती हूँ कि यह कोई उपकार नहीं बल्कि यह लोगों के टैक्स का ही धन है जो जनता पर खर्च हो रहा है। अतः ऐसे हथकण्डों से सावधानी जरूरी।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. चुनाव आयोग से भी विशेष आग्रह है कि विरोधी पार्टियों में भी खासकर रूलिंग पार्टी द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का लगातार किए जा रहे उल्लंघन पर सख्ती से अंकुश लगाए ताकि चुनाव सही, स्वतंत्र व निष्पक्ष होे।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा आमचुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग में पहले की तरह आज भी ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प को नहीं भूलना है और अपने वोट की हर प्रकार से रक्षा करते हुए मतदान ज़रूर करके अपना भविष्य खुद संवारने का यह लोकतांत्रिक अवसर कतई नहीं गंवाना है।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

3. जबकि इनके पिता श्री आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेेंगेे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए मान्य. श्री कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

3. साथ ही, बीएसपी सरकार द्वारा बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में उनके नाम पर यूपी में बनाए गए जिलों, पार्कों, विश्वविद्यालयों आदि के नाम को जातिवादी सोच के कारण बदलना सपा सरकार के ऐसे कृत्य हैं जो इतिहास में काले कारनामे के रूप में दर्ज हैं।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. सपा का चाल, चरित्र व चेहरा, हमेशा की तरह आज भी, जबरदस्त दलित, अति-पिछड़ा व संविधान में इनको दिए गए आरक्षण आदि के अधिकारों की विरोधी पार्टी का है। प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करना तथा इस सम्बंध में बिल को संसद में फाड़ना आदि इनके ऐसे कार्य हैं जिसे माफ करना मुश्किल।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. बीएसपी संगठन में क्या कुछ चल रहा है इस पर घोर दलित-विरोधी सपा अगर कोई टिप्पणी व चिन्ता नहीं करे तो बेहतर। इसके बदले सपा नेतृत्व को चुनाव में उतारे गए उनके अपने परिवार व उनके यादव समाज के प्रत्याशियों का क्या हाल है इसकी केवल चिन्ता करें क्योंकि उन सब का हाल बेहाल है।

account_circle
Jitendra Bambode(@BambodeJitendra) 's Twitter Profile Photo

युवा दिलों की धड़कन बहुजन समाज के उभरते हुए सितारे 'बहुजन समाज पार्टी' के राष्ट्रीय कार्डिनेटर 'श्री आकाश आनन्द जी ' पर मुकदमा दर्ज करके डराना चाहते हैं ?

तो सुनलो भाजपा वालों हम डरने वाले नही हैं,
पूरा देश हमारे साथ खड़ा है। जय भीम 💙

युवा दिलों की धड़कन बहुजन समाज के उभरते हुए सितारे 'बहुजन समाज पार्टी' के राष्ट्रीय कार्डिनेटर 'श्री आकाश आनन्द जी ' पर मुकदमा दर्ज करके डराना चाहते हैं ? तो सुनलो भाजपा वालों हम डरने वाले नही हैं, पूरा देश हमारे साथ खड़ा है। जय भीम 💙 #IstandWithAkashAnand
account_circle
Jitendra Bambode(@BambodeJitendra) 's Twitter Profile Photo

मंदिर और मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज इतनी तेज हो गई है कि भूख, गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, अत्याचार, महंगाई जैसे मुद्दे गुम हो गए हैं।

इन मुद्दों को उठाने वाले आकाश आनंद जी पर मुकदमा दायर करना, भाजपा वालों के लिए ख़तरे की घंटी है।


मंदिर और मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज इतनी तेज हो गई है कि भूख, गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, अत्याचार, महंगाई जैसे मुद्दे गुम हो गए हैं। इन मुद्दों को उठाने वाले आकाश आनंद जी पर मुकदमा दायर करना, भाजपा वालों के लिए ख़तरे की घंटी है। #Istandwithakashanand #IStandwithAkashAnand
account_circle