Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile
Swami Avdheshanand

@avdheshanandg

Official account of Swami Avdheshanand Giri Acharya Mahamandleshwar Juna Akhara. A Great Motivator Renowned Scholar, Excellent Orator.Managed by dedicated team.

ID: 2492534533

linkhttp://www.prabhupremisangh.org calendar_today13-05-2014 06:38:17

7,7K Tweet

331,331K Followers

136 Following

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

“स्वाध्यायप्रवचनाभ्यां न प्रमदितव्यम्" ! सदग्रंथ अध्ययन हमारी प्राथमिकता बने।ग्रंथों का अध्ययन वैचारिक नावीन्यता के साथ-साथ उत्साह,उमंग, सही जीवन दृष्टि और लक्ष्य की संप्राप्ति में सहायक है।अतः आत्म सामर्थ्य के जागरण और जीवन में दिव्यता के प्रकाशन निमित्त सदग्रंथों की ओर लौटें

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

परिस्थितियों में धैर्य एवं साहस पूर्वक की गई श्रम साधना न केवल हमारा आत्मबल बढ़ाती है अपितु यश सिद्धि और जीवन के उन्नयन का हेतु भी बनती है। अतः विपरीत परिस्थितियों में विचलित न हों ।वेदनाएँ, विषमताएँ व प्रतिकूलताएँ ही जीवन की परम् सिद्धि की आधार शिलाएँ हैं। Hard work with

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

प्रभु प्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट के समर्पित ट्रस्टी श्रीमान प्रवीण चौधरी जी के प्रिय पुत्र तन्मय चौधरी के असामयिक निधन से हम अत्यंत आहत स्तब्ध और व्यथित हैं। प्रिय तन्मय के निधन पर हम सभी असहनीय पीड़ा अनुभव कर रहे हैं । हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि प्रिय तन्मय की आत्मा को

प्रभु प्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट के समर्पित ट्रस्टी श्रीमान प्रवीण चौधरी जी के प्रिय पुत्र तन्मय चौधरी के असामयिक निधन से हम अत्यंत आहत स्तब्ध और व्यथित हैं। प्रिय तन्मय के  निधन पर हम सभी असहनीय पीड़ा अनुभव कर रहे हैं । 
हम प्रभु  से प्रार्थना करते हैं कि प्रिय तन्मय की आत्मा को
Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

स्मृतियों के जगत् में परमात्मा से अनुपम उद्दात्त और मधुर अन्य कोई स्मृति नही है। अतः प्रत्येक पल भगवदीय स्मृति में रहें। इष्ट के साथ एकात्मता अभिन्नता का अनुभव चिरस्थायी हो जाना ही आध्यात्मिक मार्ग की साफल्यता है । In the world of memories, there is no memory more sublime and

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

प्रत्येक परिस्थिति में अपना आत्मविश्वास, धैर्य और साहस सहेज कर रखें । आध्यात्मिक साधक न केवल जीवन के आरोहों अवरोहों का दृढ़ता पूर्वक सामना कर सकता है, अपितु अपने उच्चतर लक्ष्यों और सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति भी सजग और संवेदनशील होता है । Maintain your self-confidence,

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

भारत की कालजयी सनातन वैदिक संस्कृति प्रत्येक संदर्भ में नित्य नूतन और समाचीन है।हमारी रीति नीति, जीवन शैली और उपासना की विविध पद्धतियाँ अत्यन्त वैज्ञानिक व प्रकृति के सूक्ष्म संवेगो से नित्य एकीकृत हैं ।इसलिए सिद्धि और सफलता के लिए सनातन सिद्धांतों और वैदिक मूल्यों का अनुसरण

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

ईश्वरीय अनुग्रह व पुरुषार्थ से हर असम्भव संभव और जटिल आसान हो जाता है ।पुरुषार्थ और अनुग्रह से सभी प्रकार के अभावों की निवृत्ति और चिरस्थाई आनन्द की प्राप्ति सहज हो जाती है। इसलिए हर पल ईश्वर की उपस्थिति और करुणा का अनुभव करें और अपने अंतस् को विनय, उदारता व समर्पण जैसे दिव्य

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

जैसे पुष्प की सुगन्ध ही उसका परिचय है, उसी प्रकार सन्त-सत्पुरुषों के व्यक्तित्व की श्रेष्ठताएँ उनके बाह्य जीज़न से नही अपितु सद्कार्यो एवं उत्तम चरित्र और पवित्र आचरण से प्रकट होती हैं। जिनका जीवन सहज व स्वाभाविक है और जिन पर शास्त्र और गुरु परम्परा का अंकुश है, उनके जीवन में

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

आनन्द की मूल स्रोत परमसत्ता सर्वत्र व्याप्त है। यह सम्पूर्ण जगत् एक ही परमात्मा का विविध रूपों में विस्तार है । अज्ञानतावश जीव स्वयं से ईश्वर की अभिन्नता और नित्य विद्यमानता को अनुभूत नही कर पाता अर्थात् आत्मविस्मृति ही समस्त दुःखों का कारण है । विवेक, सदविचार और सदगुरु अनुग्रह

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

सरलता और विनम्रता व्यक्ति को श्रेष्ठता के उन सुभग शिखरों पर प्रतिस्थापित करती है जहाँ अन्य सभी विशेषताएँ गौण हो जाती हैं। अतः सहज सरल विनम्र व सेवाभावी रहें ।सरलता विनम्रता और सत्यनिष्ठा में ही जीवन का अप्रतिम सौन्दर्य और परमानन्द छिपा है । Simplicity and humility place a

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

अपने वास्तविक स्वरूप के प्रकाशन अर्थात् आत्म बोध के लिए हमें आध्यात्मिक जीवन शैली का अनुगमन अनुशीलन करना चाहिए। सत्संग-स्वाध्याय और गुरुजनों की दिव्य सन्निधि आत्मबोध में सहायक है।सुख का मूल स्त्रोत परमात्मा है और वह हमारे अंतस् में ही विद्यमान है। किन्तु बाह्य जगत् के झंझावातों

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

यथार्थवादी एवं सत्यनिष्ठ रहें । प्रत्येक परिस्थिति में सार्थक सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएँ। स्वस्थ पवित्र मन ही सुख शान्ति और आनंद का स्रोत है।सच्ची प्रगति के लिए लक्ष्य के प्रति जागरूक रहें और आध्यात्मिक प्रयासों को सक्रियता प्रदान करें ! Be realistic and honest. Maintain a

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

अनुग्रह से प्राप्त मनुष्य जीवन परमात्मा की अत्यन्त दुर्लभ, श्रेष्ठ और महनीय कृति है। जिसका उद्देश्य यथार्थ बोध, सत्य की अनुभूति एवं ईश्वर की प्राप्ति है। जब व्यक्ति जीवन के सत्य को अनुभूत कर लेता है तब उसे स्वयं के यथार्थ और दिव्यता की अनुभूति होने लगती है। अतः शास्त्रों में

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

अपने होठों पर लाने से पहले हर शब्द का बुद्धिमानी से प्रयोग करें । शब्दों के सौन्दर्य माधुर्य को सहेज कर रखें। सार्थक, सत्यपरक और अनुभव जन्य शब्दों को शालीनता से बोले क्योंकि अभिव्यक्ति आपकी निजता का परिचय हैं। इसलिए मधुर और सच्चा बोलना सीखें। The choice of words and their use

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

आत्मज्ञान एक सार्थक दिव्य और आनंदमय जीवन की कुंजी है। भ्रम और अज्ञान को दूर करने के लिए आत्मज्ञान प्राप्त करें जो स्वाध्याय सत्संग और सदगुरु अनुग्रह से सम्भव है। ईश्वर और गुरु अनुग्रह से प्राप्त आत्मसाक्षात्कार हमें सशक्त उन्नत कर शान्ति समाधान व आनन्द प्रदान करता है।

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

सूर्योदय के पूर्व सघन तिमिर इस बात का संसूचक है कि कठिन और संघर्षकाल में ही सफलता के बीज अंकुरित होते हैं। प्रतिकूलताएँ केवल दुःख कारक ही नही हैं अपितु हमारी अनन्त सामर्थ्य प्रतिकूल परिवेश में अथिक जाग्रत रहती है । कठिन समय में धैर्य एवं उत्साह पूर्वक किए गए प्रयास ही जीवन सिद्धि

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

प्रियवाक्य प्रदानेन सर्वे तुष्यन्ति जन्तवः । तस्मात तदैव वक्तव्यम वचने का दरिद्रता।। सदैव सत्य और प्रिय बोलें। वाणी और व्यवहार से किसी का अनादर न हो । वाणी का माधुर्य महापुरुषों का आभूषण है ।अभिव्यक्ति हमारे अन्तस् का परिचय है । अत: अभिव्यक्ति के प्रति सहज और संवेदनशील रहें ।

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

शिक्षा श्रेष्ठताओं और दिव्यताओं का जागरण कर अंतस् में अंतर्निहित अनंत ऊर्जा,आनंद तथा सम्पूर्णता को प्रकट करती है। भारतवर्ष में अनादि काल से गुरु शिष्य परम्परा रही है, शिक्षक दिवस उसी प्राचीन परंपरा की युगानुकूल अभिव्यक्ति है। हमारे तिमिराच्छादित अन्तःकरण को ज्ञान और विवेक के

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

यथार्थवादी, सत्यनिष्ठ और साहसी बनें । सफलता में बाधक अज्ञान आलस्य और संशयों के निवारण के प्रति गंभीर रहें और जीवन की सार्थकता के लिये आध्यात्मिक प्रयासों को सक्रियता प्रदान करें । यह ध्यान रहे कि लक्ष्यपूर्ति में विलम्ब न हो । Be realistic, honest and courageous. Be serious

Swami Avdheshanand (@avdheshanandg) 's Twitter Profile Photo

नैतिकता सदाचार और आत्मानुसाशन द्वारा ही जीवन की दिव्यताएँ उद्भासित प्रकाशित होती हैं। चारित्रिक उच्चता और सत्यनिष्ठा ही जीवन की सबसे मूल्यवान निधि हैं , जिनके अभाव में अन्य सभी उपलब्धियाँ गौण हैं। अत: आत्म अनुशासित रहें । The divinity of life is revealed through morality,