हमारा शरीर कमजोर पड़ सकता है, लेकिन हमारा संकल्प अटूट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपके पास जनता के प्रति कुछ जवाब हैं? क्या आपकी सरकार किसानों, मजदूरों, और आम नागरिकों की बात सुनेगी?
#अनशन_के50_दिन
111 किसानों ने खनौरी बॉर्डर पर कल से आमरण अनशन शुरू किया था, सारी रात कड़ाके की ठंड में, खुले आसमान के नीचे निकाली, अब आमरण स्थल पर तंबू लगाया जा रहा है।
जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत अब 112 किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं, लेकिन मोदी सरकार की तरफ से चुप्पी के अलावा कोई रिस्पांस नहीं है
किसान आंदोलन ने हमें सिखाया कि संघर्ष में एकता कितनी शक्तिशाली हो सकती है। इस एकता को और मजबूत करने के लिए हमें डल्लेवाल के साथ खड़ा होना चाहिए। #मैं_भी_डल्लेवाल #मैं_भी_डल्लेवाल
अब एक नहीं 112 किसान खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे है
और लाखों किसान अपनी जान की बाजी लगाने के तैयार है इस तानाशाही सरकार के अत्याचार के खिलाफ🚜🙏
#मैं_भी_डल्लेवाल
केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए आठवां पे कमीशन लेके आई है सबमें खुशी की लहर है किसी को कोई शिकायत नहीं
लेकिन जैसे किसान के MSP का जिक्र आता है तो यही लोग मातम मनाने लग जाते है
क्या किसान रोड पर तड़प तड़प कर मरने के लिए है??
#मैं_भी_डल्लेवाल
#8thpaycommission