Akash Anand (@anandakash_bsp) 's Twitter Profile
Akash Anand

@anandakash_bsp

A young supporter of Baba Saheb's vision | facebook.com/AnandAkash4495 instagram.com/aakashanand_bsp

ID: 1413731527867895808

calendar_today10-07-2021 05:27:46

3,3K Tweet

259,259K Followers

57 Following

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. किन्तु कुछ जातिवादी सोच से ग्रसित अधिवक्ताओं द्वारा मूर्ति स्थापना का विरोध किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ वक्तव्यों के बावजूद इन पर कार्रवाई नहीं की गई। बाबा साहेब के विरोधियों को यह समझना होगा कि सदियों से उपेक्षित बहुजन समाज अब अपना सम्मान पाना चाहता है।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट खण्डपीठ ग्वालियर में अधिवक्ताओं की माँग व उन्हीं के आर्थिक सहयोग से परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति लगाने की अनुमति माननीय कोर्ट द्वारा दी गई तथा कोर्ट के निर्देशन में ही स्थान का चयन एवं चबूतरा बनाया गया व मूर्ति भी बनकर तैयार हुई।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. यूपी व बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों में, बाढ़ संरक्षण सम्बंधी उपायों के सरकारी दावों के बावजूद, लाखों परिवार हर साल बाढ़ की भयानक तबाही झेलते हैं तथा उनके जान-माल, पशुधन व खेती-किसानी आदि बुरी तरह से प्रभावित होते हैं जिससे उनका जीवन फिर से कष्टमय हो जाता है, यह चिन्तनीय।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. जबकि इसका प्रमुख कारण है बाढ़ संरक्षण की सरकारी स्कीमों में फैला भ्रष्टाचार, जिसके प्रति यूपी सरकार को भी बैठकों से आगे जाकर जमीनी स्तर पर ईमानदारी से सक्रियता व सख्ती करने की जरूरत है, ताकि बाढ़ प्रभावित करोड़ों लोगों की सही से मदद हो सके व उनका जीवन त्रस्त ना बना रहे।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

देश में 15 जून को होने वाली नीट पीजी मेडिकल परीक्षा दो के बजाय एक शिफ्ट में कराने का माननीय सुप्रीम कोर्ट का निर्देश परीक्षा की पवित्रता, गुणवत्ता व इसके सुचारू संचालन की दिशा में सही कदम व इसका स्वागत। देश व राज्यों में एक परीक्षा के लिए एक दिन व एक शिफ्ट का सिद्धान्त ज़रूरी।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. ऐसे माहौल में यूपी पुलिस के नए प्रमुख के सामने राज्य में अपराध नियंत्रण व कानून का राज स्थापित करके सर्वसमाज के लोगों को उचित राहत पहुँचाने का बड़ा चैलेन्ज। राज्य सरकार व सत्ताधारी दल के लोगों को भी यूपी में कानून का राज स्थापित करने में हर प्रकार का सहयोग व सक्रियता जरूरी।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

3. वैसे भी भारत के बहुआयामी विकास व यहाँ की विशाल आबादी की समग्र उन्नति में यूपी को देश की प्रगति की रीढ़ होना चाहिए, किन्तु इसके ग्रोथ इंजन बनकर उभरने के बजाय ज्यादातर अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की बदहाली को लेकर निगेटिव चर्चाओं में रहना क्या यह जन व देशहित में उचित?

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. देश के विभिन्न राज्यों में से ख़ासकर यूपी में सामंती व आपराधिक तत्वों का वर्चस्व होने से जातिवादी एवं साम्प्रदायिक द्वेष, हिंसा, अन्याय-अत्याचार तथा लोगों को उजाड़ने आदि की कार्रवाइयों से यह साबित है कि यहाँ कानून का राज सही से नहीं चल रहा है।

Akash Anand (@anandakash_bsp) 's Twitter Profile Photo

बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर एवं राज्यसभा सांसद श्री Er.Ramji Gautam MP Rajya Sabha को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। कुदरत से कामना है कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. पार्टी को उम्मीद है कि अब श्री आकाश आनन्द बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं मान्यवर श्री कांशीराम जी के आत्म-सम्मान के कारवाँ को आगे बढ़ाने व उनके सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी पूरी तनम्यता व जी-जान से निभाएंगे अर्थात पार्टी को अवसरवादी व स्वार्थी लोगों की कतई जरूरत नहीं।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

3. वैसे भी कांग्रेस, भाजपा व सपा आदि पार्टियों के सहारे व इशारे पर चलकर बहुजनों की एकता व बीएसपी को कमजोर करने वाले बरसाती मेंढकों की तरह के संगठन व दलों के नेता चाहे निजी स्वार्थ में विधायक, सांसद व मंत्री क्यों ना बन जाएं इनसे समाज का कुछ भला होने वाला नहीं। लोग सावधान रहें।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. देश में बीएसपी बहुजन हित की एकमात्र अम्बेडकरवादी पार्टी है तथा पार्टी हित में लोगों पर कार्रवाई करने व पश्चताप करने पर उन्हें वापस लेने की परम्परा है। इसी क्रम में श्री आकाश आनन्द के उतार-चढ़ाव व उन्हें मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर बनाने से बहुत से लोगों में बेचैनी स्वाभाविक।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. बिहार के जिला मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म व उसे चाकू से गोद कर मारने तथा फिर पटना अस्पताल में उसके इलाज में देरी/ लापरवाही से हुई मौत की ताजा घटना राज्य की भी बदहाल कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था का जीता-जागता प्रमाण, जो अति-निन्दनीय एवं चिन्तनीय। बिहार कब बदलेगा?

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. बिहार सरकार सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सुनिश्चित करे ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृति को रोका जा सके। सरकार पीड़ित परिवार की हर प्रकार से मदद करे व उसके साथ खड़ी हुई दिखाई दे तो यह बेहतर।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ जी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं दीर्घायु जीवन होने की भी शुभकामनायें।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

दिल्ली में सरकार द्वारा वर्षों से रह रहे गरीबों व मजदूरों के घरो को बिना पुर्नवास की व्यवस्था किये, तोड़ा जाना उचित नहीं, सरकार पहले इनके लिए पुर्नवास व वहाँ सभी जरूरी सुविधायें देने का प्रबन्ध करके, तब उन्हें हटाये। तभी इन गरीब मजदूरों के साथ न्याय होगा। यही सभी की माँग।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों व उनके परिवार वालों को ईद उल़-अज़हा त्योहार की दिली मुबारकबाद एवं सुख, शान्ति व समृद्ध जीवन की शुभकामनायें।

Akash Anand (@anandakash_bsp) 's Twitter Profile Photo

ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद! त्याग, एकता और इंसानियत का ये त्योहार हम सभी के जीवन में खुशियाँ और अमन लेकर आए। #EidAlAdha2025

Akash Anand (@anandakash_bsp) 's Twitter Profile Photo

साथियों, पिछले कुछ समय से कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा ‘बीएसपी आईटी सेल’ के नाम पर व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने की अपील की जा रही है। जिसमें आपके नंबर सहित बाकी निजी जानकारियां मांगी जा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि इनमें कुछ हैंडल्स मेरे नाम को भी जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो