अमेरिका में अब लोगों से कहा गया है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख से ढाई लाख तक पहुँच सकती है. क्योंकि ट्रम्प ने अपने व्यापार को बचाना बेहतर समझा. हम बचे हुए है क्योंकि मोदी ने अपने लोगों को बचाने में ताक़त लगाई. अपने लीडर पर भरोसा रखिये. घर पर रहिये. #IndiaFightsCorona
#COVID19 का संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है। प्रदेश में अभी तक 11 हजार 136 टेस्ट किये गये हैं, जो केरल के बाद किसी दूसरे राज्य द्वारा किये गये सर्वाधिक टेस्ट हैं।
समीक्षा बैठक में कोरोना को लेकर वर्तमान स्थिति, लॉकडाउन के हालात के बारे में जानकारी ली।
एक दीया देश के नाम 🙏🏻
देश के सम्मान का दीप,हमारे कृतज्ञता की लौ,विनम्रता की बाती लिये देश,दीयों का प्रकाश फैलाने के लिये आतुर है.
आओ फिर से दीया जलायें.
पीएम मोदी जी के आह्वान पर आज रात 9 बजे देश ने दीप प्रज्ज्वलित कर कोरोना से लड़ने के लिए एकता की शक्ति का प्रदर्शन किया है।
इससे लोगों के मन में जो आत्मविश्वास पैदा हुआ है, वो एक मिसाल है।
अंधकार से उजाले की ओर चलने का संदेश प्रधानमंत्री जी ने दिया है:
इंदौर के कुछ मुस्लिम कारोबारियों ने लिखित में उन स्वास्थ्यकर्मियों से माफ़ी माँगी है जिनपर टाटपट्टी में हमला हुआ।फ़ख़्र है इन सच्चे-अच्छे मुसलमानों पर
“हम इकरार करते हैं कि उस रब के बाद आप ही हैं जो हमेशा हमारी हर बीमारी में दीवार बनकर खड़े रहे,आज दिल से आप से माफ़ी मांगते हैं”
#Rajasthan के चिकित्सक बनाते दिख रहे कीर्तिमान!
प्रदेश में 75 कोरोना मरीजों की अब रिपोर्ट नेगेटिव,अकेले जयपुर में जिस गति से बढ़ रहे पॉजिटिव मरीज, उसी गति से अब तक 46पॉजिटिव हो चुके नेगेटिव, चिकित्सा विभाग की इस रिपोर्ट से वॉरियर्स का बढ़ा मनोबल
#LockdownExtended: 1 मई तक बढ़ेगा राजस्थान में लॉक डाउन !
CM हाउस की बैठक में हुआ फैसला,कुछ देर में होगी औपचारिक घोषणा,मुख्यमंत्री आवास पर चल रही उच्च स्तरीय बैठक
#RajasthanLockDown
बहुत आवश्यक हो तभी घर के बाहर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर के बाहर निकलें तो मास्क, गमछा या तौलिया लपेटकर ही बाहर निकलें।
इनका पालन करेंगे तो कोरोना हम सबसे दूर रहेगा और हम अपने समाज और देश को कोरोना महामारी से बचाने में सफल होंगे।
-#GLOWING_MALIK
हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक पैकेज-
“बीस लाख करोड़ का पैकेज”
उम्मीद यही की समाज के आख़िरी छोर पर खड़े गरीब तक ये जरुर पहुँचे..सबसे बड़ा संकट उन्हीं के सामने है..
#Narendermodi
#EidUlFitr पर मुबारकबाद... ईद का यह त्यौहार रोज़ेदारों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आता है। ईद आपसी भेदभाव मिटाकर मज़लूमों, बेसहारा, जरूरतमंद लोगों की मदद करने तथा इंसानियत एवं भाईचारा कायम रखने की सीख देती है। इस मुबारक मौके पर देश-प्रदेश में अमन-चैन एवं खुशहाली के लिए दुआ करें।