Ajay Dagar
@ajaydagar85
जिलाध्यक्ष, भीम आर्मी भारत एकता मिशन बारां राज०
ID: 1317470722894172160
https://www.facebook.com/profile.php?id=100051196774840&mibextid=ZbWKwL 17-10-2020 14:22:33
4,4K Tweet
6,6K Takipçi
691 Takip Edilen
अटरु में भीम आर्मी के कार्यकर्ता रामनिवास वर्मा को RSS व बजरंग दल के कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है। परिवार को मारने की धमकियां तक दी जा रही है। भीम आर्मी के लोगों को अपशब्द बोले जा रहे है। Baran Police उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए। अपराधियों पर अंकुश लगाएं।
उक्त घटना किशनगंज थाना क्षेत्र के गांव घोड़ाचौक की है जहां बैरवा समाज के लोगों पर गुर्जर समाज के लोगों द्वारा साज़िश के तहत पूरे परिवार पर हमला किया गया जो निंदनीय है। पूर्व में भी हमला हो चुका है। Baran Police से मांग करता हूं कि आरोपियों तत्काल गिरफ्तारी हो। Rajasthan Police
दिनांक 07 सितम्बर 2025, रविवार को ग्राम अमलावदा हाली तहसील छीपाबड़ौद जिला बारां में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ०भीमराव अम्बेडकर जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित है! आप सभी साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे! Anil Kumar Dhenwal Jitendra Hatwal
कल दिनांक 07 सितंबर, को ग्राम अमलावदा हाली तहसील छीपाबड़ौद में बाबा साहब डॉ०भीमराव अम्बेडकर जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण होगा जिसके मुख्य अतिथि Bhim Army - Rajasthan के माननीय प्रदेश अध्यक्ष Jitendra Hatwal जी के साथ उक्त कार्यक्रम में, मैं भी शामिल रहूंगा! Anil Kumar Dhenwal सोनू बामणिया -ASP
आज भीम आर्मी बारां जिले के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा ली। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कारवें को आगे बढ़ाते हुए, महापुरुषों की विचारधारा घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया। जिला व विधानसभा कार्यकारिणी गठित कर संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए । Chandra Shekhar Aazad Vinay Ratan Singh
आज बारां के ग्राम अमलावदा में बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि भीम आर्मी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र हटवाल जी व ग्राम पंचायत अमलावदा हाली सरपंच श्री दिलीप कुमार मीणा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। Anil Kumar Dhenwal Jitendra Hatwal
आज बारां जिले के छिपाबदौद के अमलावदा में बाबा साहब की भव्य प्रतिमा अनावरण में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया साथ ही कार्यकर्ताओं से समीक्षा लेकर संगठन और पार्टी को मजबूत करने के निर्देश दिए।Chandra Shekhar Aazad Vinay Ratan Singh
नेपाल में मौजूदा हालात बेहद चिंताजनक हैं। वहाँ निवास कर रहे भारतीय नागरिकों, तीर्थयात्रा एवं पर्यटन हेतु गए भारतीयों तथा भारतीय निर्यातकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। हम MyGovIndia से अपेक्षा करते हैं कि 1. नेपाल में फंसे सभी भारतीय नागरिकों और पर्यटकों की
भीम आर्मी बारां जिले के सभी पदाधिकारीयों के लिए आवश्यक सूचना। Jitendra Hatwal Krishna singh jhalawar Adv.Premshanker
मामले को लगभग 17 दिन बीत जाने के बावजूद भी Baran Police द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार न करने का इस बात का प्रमाण है कि आरोपियों को राजनीति संरक्षण मिला हुआ है। 18 सितंबर को आरोपियों कि गिरफ्तारी की मांग लेकर #भीम_आर्मी व मैं स्वयं किशनगंज थाने का घेराव करूंगा। Rajasthan Police
आज भीम आर्मी, ASP राज० के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष Anil Kumar Dhenwal जी व भीम आर्मी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष Jitendra Hatwal जी ने भाई Naresh Meena जी से SMS हॉस्पिटल में मिलकर कुशलक्षेम जानी। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि पूरी भीम आर्मी इस न्याय की लड़ाई में मज़बूती से साथ खड़ी है।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य बड़े भाई माननीय हिमांशु वाल्मीकि जी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकृति से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं। Himanshu Valmiki
कांग्रेस बीजेपी में दरी बिछाने से और टिकिट की भीख मांगने से अच्छा है ! साथ आइये जीतेंगे अंता Naresh Meena Chandra Shekhar Aazad Aazad Samaj Party - Kanshi Ram
अंता उप चुनाव में आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) उतारेगी अपना प्रत्याशी। बारां जिले के आप तमाम साथी तैयारी में जुट जायें। Anil Kumar Dhenwal Jitendra Hatwal Amar Harsolia Aazad Samaj Party - Kanshi Ram