Ashok Mushroof(@AMushroof) 's Twitter Profileg
Ashok Mushroof

@AMushroof

कवि,लेखक,विचारक

ID:1073086574294900736

calendar_today13-12-2018 05:25:51

397,7K Tweets

10,4K Followers

216 Following

Ashok Mushroof(@AMushroof) 's Twitter Profile Photo

मेरे समस्त ट्वीटर परिवार को बैसाखी की
अनेकानेक शुभकामनाएं🌹🌹🌹🌹

मेरे समस्त ट्वीटर परिवार को बैसाखी की अनेकानेक शुभकामनाएं🌹🌹🌹🌹 #Baisakhi2024
account_circle
Ashok Mushroof(@AMushroof) 's Twitter Profile Photo

भावनायें चुक गईं,व्यक्त मैं क्या करूं
हौसले खो गए,उड़ान मैं क्या भरूं
मर्म समझा नहीं,चूक मुझसे हो गई
आज ये वक़्त है,कि निराकरण कुछ नही
साहित्य क्या पढूं,मैं इतिहास क्या लिखूं
मेरा व्याकरण खो गया।।।।।

account_circle
Ashok Mushroof(@AMushroof) 's Twitter Profile Photo

तस्लीम करते हैं कि सुखनवर हम नामी गिरामी नहीं हैं
ताज़ीम के हक़दार न सही,रद्दै सलाम के हामी नहीं हैं

तस्लीम-- स्वीकार सुखनवर--शायर
ताज़ीम--उठ कर सलाम करना रद्दै सलाम-
सलाम स्वीकार न करना

account_circle
Ashok Mushroof(@AMushroof) 's Twitter Profile Photo

केवल स्पंदन से ही तो,जीवन परिभाषित नही होता
और कभी आदेशों से,अनुशासित कोई नही होता
जीवन एक यज्ञ के जैसा,जिसमें कर्मो की आहुति है
बिना किये कुछ फल पाओगे,ये झूटी अनुभूति है


🙏🙏🙏

account_circle
surinder The blackpen(@surinde45706198) 's Twitter Profile Photo

क़फ़्स से तो कई बार सय्याद ने आज़ाद किया है,
लेकिन, _____मेरे पर कभी खोले नहीं उसने..!!

क़फ़्स/ पिंजरा, क़ैदख़ाना
सय्याद/ शिकारी, बहेलिया

account_circle
Ashok Mushroof(@AMushroof) 's Twitter Profile Photo

दिल की रग रग से रिस रहा है लहू,दरमां सिर्फ तेरे पास है
दानिश्ता कैसे बुझने दूं दिल का दिया,मुद्दतों की तो आस है

दरमां-- दवाई दानिश्ता-- जान बूझकर

account_circle
Ashok Mushroof(@AMushroof) 's Twitter Profile Photo

ज़िंदगी बेशक खूबसूरत है तुम प्यार तो करो
गर अंधेरा हैं उजाले का तुम इंतजार तो करो
घड़ी नागुजीर आयेगी जिसकी तुम्हें चाहत है
खुदा पर भरोसा और वक्त पे एतबार तो करो


🙏🙏🙏

account_circle
Ashok Mushroof(@AMushroof) 's Twitter Profile Photo

एक डरावनी सी चुप्पी
हमारे दरम्यां,जमी है
जाने कब से,

वजहें अलग अलग हैं,फ़िर भी
दूर तक साथ साथ चलने के उपरांत,
हम इस मौन को खंडित कहाँ कर पाए

account_circle
Ashok Mushroof(@AMushroof) 's Twitter Profile Photo

माता पिता से बच्चों के इस उलाहने कि तुमने
हमारे लिए क्या किया,सटीक जवाब 😂😂

account_circle
Roopali Trehan Srivastava 'Roop'(@RoopaliTrehan) 's Twitter Profile Photo



क्या सही और क्या गलत
कौन यहां जाने है,,
सबकी अपनी नज़र
सबके अपने मायने है!!
✍️✍️

#लफ़्ज़_दिल_से क्या सही और क्या गलत कौन यहां जाने है,, सबकी अपनी नज़र सबके अपने मायने है!! ✍️✍️
account_circle
Ashok Mushroof(@AMushroof) 's Twitter Profile Photo

इल्तिज़ा,गुज़ारिश,इनायत,नवाज़िश,सब इंसान की अस्काम है
हयात ए कामूस से,इन्हें मुस्तस्ना कर सके,वो अकबर महान है

अस्काम-कमजोरी हयात-जीवन कामूस-
समुद्र मुस्तस्ना--अलग

account_circle
Ashok Mushroof(@AMushroof) 's Twitter Profile Photo

हर बात के होते हैं दुनिया में कई मक़सद
किसी का शोर,किसी का जिक्र भी न हो?

मक़सद-- उद्देश्य

account_circle
Ashok Mushroof(@AMushroof) 's Twitter Profile Photo

जलियां वाला बाग में बसंत--

यहां कोकिला नहीं,काग हैं,शोर मचाते,
काले काले कीट,भ्रमर का भ्रम उपजाते।

कलियां भी अधखिली,मिली हैं कंटक-कुल से,
वे पौधे, व पुष्प शुष्क हैं अथवा झुलसे।

परिमल-हीन पराग दाग सा बना पड़ा है,
हां! यह प्यारा बाग खून से सना पड़ा है।

~सुभद्रा कुमारी चौहान

account_circle
Ashok Mushroof(@AMushroof) 's Twitter Profile Photo

वायु चले, पर मंद चाल से उसे चलाना,
दुःख की आहें संग उड़ा कर मत ले जाना।

कोकिल गावें, किन्तु राग रोने का गावें,
भ्रमर करें गुंजार कष्ट की कथा सुनावें।

लाना संग में पुष्प, न हों वे अधिक सजीले,
तो सुगंध भी मंद, ओस से कुछ कुछ गीले।

~सुभद्रा कुमारी चौहान

account_circle
Ashok Mushroof(@AMushroof) 's Twitter Profile Photo

जलियां वाला बाग में बसंत--

यहां कोकिला नहीं,काग हैं,शोर मचाते,
काले काले कीट,भ्रमर का भ्रम उपजाते।

कलियां भी अधखिली,मिली हैं कंटक-कुल से,
वे पौधे, व पुष्प शुष्क हैं अथवा झुलसे।

परिमल-हीन पराग दाग सा बना पड़ा है,
हां! यह प्यारा बाग खून से सना पड़ा है।

~सुभद्रा कुमारी चौहान

account_circle
कमल कुमार(@KumarKkjanvi7) 's Twitter Profile Photo

Ashok Mushroof Jai Guru ji
Shukrana 💕 Guruji

*अरदास मालिक के श्री चरणों में*

सभी खूब खुश रहें
न आँखों में किसी के नमी रहे
मेरे *गुरुजी* आप के होते हुए
किसी को भी कुछ कमी न रहे ....

बस इतनी सी अरजी मेरी स्वीकार हो जाए ...
आँखे मै जब भी खोलूँ आप का दीदार हो जाए .!

           *जय गुरूजी*

account_circle