LOKESH SAHU RAIGARH (@3uycyxcn0xenj3k) 's Twitter Profile
LOKESH SAHU RAIGARH

@3uycyxcn0xenj3k

सिर्फ मेहनत,बाकी जो मेरा भाग्य...!

ID: 1214772284411408384

calendar_today08-01-2020 04:54:30

147 Tweet

100 Takipçi

33 Takip Edilen

Imran Pratapgarhi (@shayarimran) 's Twitter Profile Photo

जम्हूरियत को कुचलने वाले ये काम तेरा चलेगा कब तक यहां तो हिटलर भी मिट गया है निज़ाम तेरा चलेगा कब तक ? ~इमरान प्रतापगढ़ी

जम्हूरियत को कुचलने वाले
ये काम तेरा चलेगा कब तक
यहां तो हिटलर भी मिट गया है
निज़ाम तेरा चलेगा कब तक ?
~इमरान प्रतापगढ़ी
T S Singhdeo (@ts_singhdeo) 's Twitter Profile Photo

इंसाफ मांगने वाले गिरफ्तार - गुनहगार फरार, न्याय का हनन कर रही भाजपा सरकार। मौन स्वीकृति का सूचक होता है प्रधानमंत्री Narendra Modi जी। क्या अपनी चुप्पी से आप उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा किसानों और Priyanka Gandhi Vadra जी जैसे उनके हितैषियों पर हो रहे अत्याचार को समर्थन दे रहे हैं?

T S Singhdeo (@ts_singhdeo) 's Twitter Profile Photo

आज नवरात्रि के प्रथम दिन अम्बिकापुर में कुलदेवी माँ महामाया के मंदिर जा कर पूजा अर्चना की और देवी से पूरे प्रदेश की उन्नति और प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए मंगलकामना की। आप सभी के ऊपर माता महामाया अपनी कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करती रहें यह प्रार्थना करता हूँ।

T S Singhdeo (@ts_singhdeo) 's Twitter Profile Photo

आज Chhattisgarh Youth Congress अध्यक्ष Purnchandra Padhi/Coco जी के साथ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री दौलत रोहड़ा जी के निवास स्थान पहुँचकर उनके भाई स्व. विनोद कुमार रोहड़ा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

आज <a href="/IYCChhattisgarh/">Chhattisgarh Youth Congress</a> अध्यक्ष <a href="/Cocopadhi/">Purnchandra Padhi/Coco</a> जी के साथ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री दौलत रोहड़ा जी के निवास स्थान पहुँचकर उनके भाई स्व. विनोद कुमार रोहड़ा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।
T S Singhdeo (@ts_singhdeo) 's Twitter Profile Photo

आज टिकरापारा स्थित ताराचंद सभागृह में हसदेव बचाओ पदयात्रा के साथियों के साथ मुलाकात कर उनकी माँगों के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति समर्पित समस्त पदयात्रियों को संबोधित करते हुए उनके समक्ष अपने विचार व्यक्त किये।

आज टिकरापारा स्थित ताराचंद सभागृह में हसदेव बचाओ पदयात्रा के साथियों के साथ मुलाकात कर उनकी माँगों के विषय में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति समर्पित समस्त पदयात्रियों को संबोधित करते हुए उनके समक्ष अपने विचार व्यक्त किये।
T S Singhdeo (@ts_singhdeo) 's Twitter Profile Photo

जशपुर में हुई दुर्घटना के दृश्य बहुत ही हृदयविदारक हैं। इस घटना में जिन्होंने प्राण गवाए हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। सरकार दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही करेगी ।

RIG24 (@rig24_official) 's Twitter Profile Photo

पत्थलगांव दुर्गा पूजा विसर्जन में गंभीर रूप से घायल चार मरीजों से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातकर जाना हाल। मेडिकल कॉलेज के दिन से उच्च स्तरीय चिकित्सा और देखभाल के लिए दिया आदेश।

Ankit Patel (@ankitpatel25274) 's Twitter Profile Photo

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री T S Singhdeo जी ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से रायगढ अस्पताल में इलाज करवा रहे घायलों से की बातचीत और जाना हाल, अपने प्रतिनिधि युवा नेता लोकेश साहू को भेजकर डॉक्टरों को उचित स्वास्थ सुविधा देने के दिये निर्देश। youtu.be/uhgbUmQ8W-Q LOKESH SAHU RAIGARH

T S Singhdeo (@ts_singhdeo) 's Twitter Profile Photo

अत्यंत संतोष के साथ आपको सूचित करना चाहूंगा कि यूनिवर्सल हेल्थकेयर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायपुर में मरीजों के लिए निःशुल्क ओपीडी की सुविधा की शुरुआत की जा रही है। इसके साथ ही 24 तरह के जांच और एक्स-रे तथा सोनोग्राफी की भी सुविधा मुफ्त उपलब्ध की जाएगी। (1/2)

T S Singhdeo (@ts_singhdeo) 's Twitter Profile Photo

राजधानी में यह योजना एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जा रही है जिसकी सफलता के आंकलन के बाद पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। घोषणापत्र में किए वादे के अनुसार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सभी को कम से कम शुल्क में उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। (2/2)

Umesh Nandkumar Patel (@umeshpatelcgpyc) 's Twitter Profile Photo

पिताजी की जन्मजयंती पर उनके कर्मभूमि खरसिया में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी पिताजी की प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे हैं, कल उन्ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को समय पर सभी कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

पिताजी की जन्मजयंती पर उनके कर्मभूमि खरसिया में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी पिताजी की प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे हैं, कल उन्ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को समय पर सभी कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।