Bahujan Samaj Party (@bspindia) 's Twitter Profile
Bahujan Samaj Party

@bspindia

The ideology of the Bahujan Samaj Party (BSP) is Social Transformation & Economic Emancipation of the Sarv Samaj #bspindia @mayawati

ID: 53636892

linkhttps://bahujansamajparty.net/ calendar_today04-07-2009 09:30:11

1,1K Tweet

91,91K Takipçi

5 Takip Edilen

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. यूपी में अभी हाल ही में हुई सिपाही भर्ती को लेकर ऐसा प्रचारित किया गया जैसे यह कोई नई बात हो, जबकि पुलिस में ऐसी भर्ती रूटीन कार्य है, ताकि बैकलाग की बुराई पुलिस विभाग में भी न आए। किन्तु इस भर्ती में सर्वसमाज को सही हक मिला या नहीं व उनकी ट्रेनिंग का क्या? यही आम चिन्ता।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

देश के अधिकतर प्रदेशों की तरह यूपी में भी हर स्तर पर सरकारी कार्यकलापों के साथ ही विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार और हिस्सेदारी के आरोपों से घिरे तबादलों की अनवरत आम चर्चा व ख़बरों का मा. मुख्यमंत्री को कड़ा संज्ञान लेकर ना सिर्फ भ्रष्टाचार निरोधक विजिलेन्स विभाग आदि को सक्रिय

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. उड़ीसा राज्य के गंजाम जिले में कुछ जातिवादी संगठनों द्वारा दो दलित यूवकों के हाथ-पैर बाँधकर उनकी बेरहमी से पिटाई करना, आधे सर के बाल काटना, घुटनों पर चलनेे, नाले का गन्दा पानी पीने को मजबूर करना यह घोर अमानवीय कृत्य हैं जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। ( 1/2)

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. उड़ीसा सरकार के साथ-साथ केन्द्र सरकार भी इस घटना का संज्ञान लेकर सभी दोषियों के विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्रवाई करे, ताकि इस तरह की जघन्य घटना दोबारा ना हो सके। यही सभी की माँग। (2/2)

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

कोल्हापुर, महाराष्ट्र रियासत में दलितों को नौकरी में आरक्षण देने का क्रान्तिकारी क़दम उठाकर भारत में आरक्षण के जनक के रूप में अमर हो जाने वाले राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज को आज उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा उनके समस्त अनुयाइयों को हार्दिक बधाई एवं

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से सम्बद्ध कई जिलों के दर्जनों कालेजों के हजारों एससी/एसटी वर्ग के छात्र व छात्राओं की छात्रवृत्ति का सरकारी स्तर पर अब तक सही से समय पर निपटारा नहीं होने के कारण उनके भविष्य के अधर में लटकने के खतरे से लोगों में भारी बेचैनी व

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के युग्मन/एकीकरण की आड़ में बहुत सारे स्कूलों को बंद करने वाला जो फैसला लिया गया है, वह ग़रीबों के करोड़ों बच्चों को उनके घर के पास दी जाने वाली सुगम व सस्ती सरकारी शिक्षा व्यवस्था के प्रति न्याय नहीं, बल्कि पहली

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

बिहार के प्रसिद्ध पटना विश्वविद्यालय के पाँच प्रतिष्टित कालेजों में ’लाटरी’ की नई व्यवस्था के तहत् प्रिन्सिपलों की नियुक्ति का मामला दिलचस्प होने के कारण देश भर में ख़ासकर मीडिया व शिक्षा जगत में काफी चर्चाओं में है। स्थापित परम्परा से हटकर, ’लाटरी’ के ज़रिए नियुक्ति की एक प्रकार

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

वैसे तो बिहार में ख़ासकर दलितों, अति-पिछड़ों, शोषितों, ग़रीबों और उनकी महिलाओं आदि के विरुद्ध जुल्म-ज्यादती, हत्या एवं जातिवादी शोषण तथा इन वर्गों के लोगों को उनके हक़ से वंचित रखने के मामले हमेशा काफी चर्चा का विषय रहे हैं, लेकिन राज्य में विधानसभा आमचुनाव से पहले हिसंक वारदातों

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

बिहार में क़ानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति की राष्ट्रीय चर्चाओं के बीच, संभवतः लोगों का ध्यान बाँटने के लिए, राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार के मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार द्वारा चुनाव बाद सरकार बनने पर अगले पाँच साल में एक करोड़ लोगोें को नौकरी और रोज़गार उपलब्ध कराने की घोषणा

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

भारत के शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष में विभिन्न अध्यनों के बाद आज उनकी धरती पर सकुशल वापसी की ख़बर ख़ासकर युवाओं को प्रोत्साहित व देश को उत्साहित करने वाली है। इस सफलता के लिए मूलतः लखनऊवासी श्री शुक्ला व उनके परिवार सहित देश के सभी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों व उनकी संस्थाओं को हार्दिक

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

संसद का आज से शुरू हो रहा बहुप्रतीक्षित सत्र, पिछले सत्रों की तरह देशहित व जनहित के अहम् और अति-ज़रूरी मुद्दों पर उचित एवं समुचित बहस तथा किसी बेहतर परिणाम के बिना ही, सरकार और विपक्ष के बीच टकराव, आरोप-प्रत्यारोप, हंगामा तथा देश के करोड़ों ग़रीब व अन्य मेहनतकश बहुजनों के थोड़े

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

देश के कानून मंत्री का कल संसद में दिया गया बयान कि संविधान की प्रस्तावना से ’सेक्युलरिज़्म’ (धर्मनिरपेक्षता) आदि शब्द हटाने सम्बंधी सरकार की ना कोई नीयत है और ना ही ऐसा कुछ विचाराधीन है, यह उचित एवं सराहनीय है तथा ख़ासकर हमारी पार्टी बी.एस.पी. सहित देश व दुनिया भर में उन सभी

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा यह स्वीकार करना कि देश के विशाल आबादी वाले अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) समाज के लोगों की राजनीतिक व आर्थिक आशा, आकांक्षा व आरक्षण सहित उन्हें उनका संवैधानिक हक़ दिलाने के मामलों में कांग्रेस पार्टी खरी व विश्वासपात्र नहीं रही है कोई नई बात नहीं है,

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

’ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में आज से शुरू होने वाली चर्चा को, सत्ता व विपक्ष को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लेना चाहिये। आगे महिलाओं का सिंदूर ना उजड़े तथा माँ को भी अपने बेटे गंवाने ना पड़े इस पर सरकार एवं विपक्ष को मिलकर ठोस रणनीति के तहत कार्य करना चाहिये, यही समय की माँग भी है।