Congress(@INCIndia) 's Twitter Profileg
Congress

@INCIndia

India’s Most Vibrant Political Movement - Indian National Congress | #GintiKaro | #BhartiBharosa | #PehliNaukriPakki | #KisaanMSPGuarantee

ID:1153045459

linkhttp://www.inc.in/ calendar_today06-02-2013 05:45:31

144,3K Tweet

10,5M Takipçi

522 Takip Edilen

Follow People
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

नरेंद्र मोदी अडानी-अंबानी का कर्ज माफ करते हैं।

कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करेगी।

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

लोकतंत्र और संविधान ने हमें सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया है।

हम हर कीमत पर इसकी रक्षा करेंगे।

📍देवघर, झारखंड

लोकतंत्र और संविधान ने हमें सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया है। हम हर कीमत पर इसकी रक्षा करेंगे। 📍देवघर, झारखंड
account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

UPA सरकार में वन अधिकार कानून बना था, जिसे मोदी सरकार ने कमजोर करने का काम किया।

राहुल गांधी जी ने सरना कोड को भी लागू करने का आश्वासन दिया है।

हमारी सरकार आएगी, हम यह काम करेंगे।

: कांग्रेस अध्यक्ष श्री Mallikarjun Kharge

📍 देवघर, झारखंड

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

देश ही नहीं दुनिया के सबसे झूठे प्रधानमंत्री का नाम नरेंद्र मोदी है।

नरेंद्र मोदी झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं।

नरेंद्र मोदी ने बिहार और झारखंड के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है।

नरेंद्र मोदी ने कहा था:

- विदेशों से काला धन वापस लाएंगे
- सबके खाते में 15-15 लाख आएंगे
- हर साल

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

आज देश के संविधान को BJP खत्म करना चाहती है। BJP आपके अधिकार और आरक्षण को छीनना चाहती है।

हम BJP के लोगों को कहना चाहते हैं- इस संविधान को बाबासाहेब आंबेडकर ने लिखा है।

किसी में इतना दम नहीं है कि इस संविधान को बदल दे।

हम ईंट से ईंट बजा देंगे लेकिन संविधान को बदलने नहीं

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

हमारे लोग आजादी के लिए लड़े और फांसी पर लटके। उस समय ना RSS थी, ना जनसंघ।

हमने लोकतंत्र को मजबूत किया, संविधान बनाया।

आज आप हमारी वजह से कुर्सी पर बैठे हैं, लेकिन आप संविधान का दुरुपयोग कर रहे हैं।

हमें इस संविधान को बचाना है और मिलकर ये लड़ाई लड़नी है।

: कांग्रेस अध्यक्ष

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

नरेंद्र मोदी अपने चुनावी भाषण में कहते हैं कि-

- कांग्रेस आपके गहने और मंगलसूत्र ले लेगी और मुसलमानों को दे देगी।

- अगर आपके पास दो भैंस है, तो आपकी एक भैंस चुरा लेगी।

क्या कोई प्रधानमंत्री ऐसी बात कर सकता है?

: कांग्रेस अध्यक्ष श्री Mallikarjun Kharge

📍 देवघर, झारखंड

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

अब नफरत नहीं नौकरी ट्रेंड करेगा।

देश का मिजाज है-

* महिलाओं के खाते में 1 लाख रुपए आएंगे- खटा खट, खटा खट, खटा खट
* युवाओं को नौकरी मिलेगी- फटा फट, फटा फट, फटा फट
* BJP हो गई- सफा चट, सफा चट, सफा चट

: Tejashwi Yadav जी

📍 देवघर, झारखंड

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

हम लड़ने वाले लोग हैं, डरने वाले नहीं।

जब हम ब्रिटिश सरकार से नहीं डरे, तो नरेंद्र मोदी से क्या डरेंगे।

: कांग्रेस अध्यक्ष श्री Mallikarjun Kharge

📍 देवघर, झारखंड

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने 55 सालों में क्या किया?

नरेंद्र मोदी जी, हम अपना हिसाब देंगे।

लेकिन आप ये बताइए कि आपने 10 साल में क्या किया?

: कांग्रेस अध्यक्ष श्री Mallikarjun Kharge

📍 देवघर, झारखंड

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

जोहार साथियों

मैं बाबा बैजनाथ, बाबा बासुकिनाथ, सिद्धो कान्हू जी की धरती को नमन करता हूं।

आज देश में हर एक जगह से आवाज उठ रही है कि भाजपा हमारी माटी छोड़ो।

क्योंकि भाजपा भी हमारी जल, जंगल और जमीन छीनने में लगी है।

: कांग्रेस अध्यक्ष श्री Mallikarjun Kharge

📍 देवघर, झारखंड

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

ये वीडियो मोदी सरकार के अन्याय की गवाही है.

हालात ऐसे हैं कि बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही. एक लाचार पिता अपने रोजगार का साधन तक बेचने को मज़बूर है.

सुना जाए 👇

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

BJP ने देश की जनता को गुमराह कर 2014 में सत्ता हासिल की।

बीते 10 साल से BJP सत्ता में है लेकिन एक बार भी महंगाई और बेरोजगारी की बात नहीं की।

इन 10 वर्षों में BJP के वादे जुमले साबित हो गए।

देश में सरकार लगातार निजीकरण कर रही है और चंद पूंजीपतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

:

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

केंद्र सरकार की ओर से कुछ दिन पहले सारे राज्यों के मुख्य सचिवों को एक पत्र भेजा गया है।

इस पत्र में कहा गया है कि जो किसान पराली जलाते हैं, उन्हें MSP नहीं देना चाहिए। लेकिन कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है।

हमने किसान के साथ श्रमिक न्याय, नारी न्याय और युवा न्याय की बात की

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

हमने जनता के सामने 5 न्याय और 25 गारंटी रखीं हैं। अभी मैं 'किसान न्याय' का जिक्र करना चाहता हूं।

क्योंकि नरेंद्र मोदी ने अपने पूंजीपतियों मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया, लेकिन किसानों का एक रुपए भी माफ नहीं किया।

जबकि डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में UPA सरकार ने

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

देश में पहले दो चरणों के चुनाव के बाद स्पष्ट था कि BJP साउथ में साफ और नार्थ में हाफ है।

फिर जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी की भाषा में बदलाव आया, उससे स्पष्ट हो गया कि INDIA गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलना तय है।

: Jairam Ramesh जी

📍 चंडीगढ़

account_circle